Bharat Dynamics Share Price: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत डायनेमिक्स (BDL) के शेयरों में आज 13 अगस्त को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 7% से अधिक उछलकर 1,609 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के बाद आई है। तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में इजाफा किया है। ब्रोकरेज इस शेयर में मौजूदा स्तर से 50 फीसदी तक के उछाल की संभावना जता रहे हैं।
भारत डायनेमिक्स के शुद्ध मुनाफे में जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 154.37 फीसदी का भारी उछाल दर्ज किया गया। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसे 18.34 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही में 7.21 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 29.69 फीसदी बढ़कर 247.92 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 191.16 करोड़ रुपये रहा था।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भारत डायनेमिक्स के शेयर की रेटिंग बढ़ाकर 'Buy' कर दी है और इसे 1,900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह मंगलवार के बंद भाव से शेयर में करीब 28 पर्सेंट उछाल की संभावना है। मोतीलाल ओसवाल ने जुलाई में इस स्टॉक पर कवरेज शुरू करते समय “न्यूट्रल” रेटिंग दी थी और उस वक्त इसके वैल्यूएशन को ऊंचा बताया था। हालांकि, हालिया 25% की गिरावट के बाद अब वैल्यूएशन आकर्षक लग रहे हैं, जिसके चलते रेटिंग अपग्रेड की गई।
ब्रोकरेज के मुताबिक, FY25 से FY28 के बीच कंपनी की रेवेन्यू और EBITDA क्रमशः 35% और 64% CAGR की दर से बढ़ सकते हैं, जबकि EBITDA मार्जिन 23.8% से 25.5% के बीच रहने की संभावना है। कंपनी अगले तीन सालों में सालाना 2,000 से 3,000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना पर काम कर रही है। इससे वित्त वर्ष 2025 से 2028 के दौरान शुद्ध मुनाफे में 51% CAGR की बढ़त का अनुमान है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी भारत डायनेमिक्स के शेयरों पर अपनी 'buy' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,250 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में सालाना 51 प्रतिशत और EPS में सालाना 66 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज का कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी 23 से 23.5 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है।
दोपहर 2.40 बजे के करीब, भारत डायनेमिक्स के शेयर 6.56 फीसदी की तेजी के साथ 1,583.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 40 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।