Stocks News: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिले ₹572 करोड़ के ऑर्डर, एक महीने में शेयर 25% उछला

BEL Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही फोकस में बने हुए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 24.2 फीसदी की तेजी आ चुकी है और फिलहाल यह 363.9 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार 16 मई को कारोबार के दौरान BEL के शेयर 371.15 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए

अपडेटेड May 17, 2025 पर 9:25 PM
Story continues below Advertisement
BEL Share Price: पिछले कुछ दिनों में डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है

BEL Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही फोकस में बने हुए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 24.2 फीसदी की तेजी आ चुकी है और फिलहाल यह 363.9 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार 16 मई को कारोबार के दौरान BEL के शेयर 371.15 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए। बाद में यह 3.82 फीसदी की तेजी के साथ 363.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों में करीब 13.5 फीसदी का उछाल आया है।

वहीं पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने करीब 51 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 5 साल में इसने 1500 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

इस बीच, कंपनी ने शुक्रवार 16 मई को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे 7 अप्रैल 2025 को किए गए आखिरी खुलासे के बाद 525 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने बताया, "हमें कई अहम ऑर्डर मिले हैं, जिनमें हमलावर बंदूकों के लिए इंटीग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन और इंटरडिक्शन सिस्टम (IDDIS), सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR) और डेटा कम्युनिकेशंस यूनिट (डीसीयू), जहाजों के लिए AI-आधारित सॉल्यूशंस, सिमुलेटर, कम्युनिकेशंस इक्विपमेंट, जैमर, पुर्जे, सेवाएं आदि शामिल हैं।


पिछले कुछ महीनों में ब्रोकरेज फर्म भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर बुलिश रहे हैं। पीएल कैपिटल ने फरवरी में अपनी इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को अपने टॉप पिक्स में रखा था। एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी 21 जनवरी, 2025 को अपने 'एक्सिस पंच' शेयरों की लिस्ट में BEL को 315 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ शामिल किया था। हालांकि इसका मौजूदा भाव पहले ही इस स्तर को पार कर चुका है।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पिछले कुछ दिनों में डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। खासतौर से ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर आतंकी शिविरों पर हमला किया था। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौता हो चुका है, लेकिन बीईएल, भारत डायनेमिक्स, मझगांव डॉकयार्ड और कोचीन शिपयार्ड जैसी डिफेंस और शिपिंग कंपनियों के शेयर लगातार फोकस में बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें- निफ्टी आने वाले तिमाही में छू सकता है नया ऑल-टाइम हाई: ICICI सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।