Bharti Airtel Dividend Record Date: टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 20 रुपये का डिविडेंड देने वाली है। इसमें से 16 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड हैं, जो फुली पेड अप इक्विटी शेयर पर मिलेगा। वहीं 4 रुपये का डिविडेंड पार्टली पेड अप इक्विटी शेयर पर मिलेगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
डिविडेंड के प्रस्ताव पर कंपनी की 30वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 8 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। भारती एयरटेल के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। शेयर 18 जून को बीएसई पर 0.54 प्रतिशत बढ़त के साथ 1865.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर ने लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 1870.50 रुपये का हाई छुआ। कंपनी का मार्केट कैप 10.63 लाख करोड़ रुपये है।
Bharti Airtel का शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत चढ़ा
BSE के डेटा के मुताबिक, एयरटेल का शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,916.90 रुपये है, जो 7 मई 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,373.05 रुपये 21 जून 2024 को देखा गया।
भारती एयरटेल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में ₹11,022 करोड़ रहा। यह तिमाही आधार पर 25.4% कम रहा। वहीं, रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2.1% बढ़कर ₹47,876 करोड़ रहा। EBITDA ₹27,404 करोड़ रहा, जो इससे पहले की तिमाही के मुकाबले 5.7% कम है। EBITDA मार्जिन 57.2% रहा, जो एक तिमाही पहले 62% था। एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़कर ₹245 हो गया, जो एक साल पहले ₹209 था। यानी सालाना आधार पर 17.2% की बढ़ोतरी।
शेयर पर ब्रोकरेज की क्या है राय
भारती एयरटेल पर कवरेज करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 29 ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। 3 ने 'होल्ड' और 2 ने 'सेल' रेटिंग दी है। मार्च 2025 तिमाही के नतीजों के बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए 'होल्ड' रेटिंग के साथ 1900 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया। शेयरखान ने 'बाय' रेटिंग के साथ 2170 रुपये, मोतीलाल ओसवाल ने 'बाय' रेटिंग के साथ 2110 रुपये और प्रभुदास लीलाधर ने 'बाय' रेटिंग के साथ 1988 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया।
Ais Capital ने 2,232 रुपये, Emkay ने 1,400 रुपये का टारगेट दिया है। मॉर्गन स्टेनली ने 'इक्वल वेट' रेटिंग के साथ 1,870 रुपये प्रति शेयर का प्राइस टारगेट दिया है। CLSA ने 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग और 2,030 रुपये का टारगेट, वहीं Citi ने 'बाय' रेटिंग और 1,980 रुपेय का टारगेट प्राइस सेट किया है। हाल ही में मैक्वेरी ने एयरटेल के शेयर के लिए वन ईयर टारगेट प्राइस 14 प्रतिशत बढ़ाकर 2,050 रुपये प्रति शेयर कर दिया। बुल केस में शेयर के 2,350 रुपये तक जाने की उम्मीद जताई है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।