Top F&O Calls: शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आये। कल के कंसोलिडेशन के बाद बाजार में आज उतार-चढ़ाव नजर आया। एफएंडओ की बात करें तो टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचयूएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी, भारती एयरटेल, पीबी फिनटेक, श्री सीमेंट और ल्यूपिन के शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। जबकि निफ्टी में एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, एमएंडएम और रिलायंस के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए Motilal Oswal के शिवांगी सरडा ने शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24100, 24200 और 24300 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24100, 24000 और 23900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 52000, 52200 और 52500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51800, 51600 और 51500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये
Motilal Oswal के शिवांगी सरडा के शानदार एफएंडओ कॉल्स
United Breweries Future : खरीदें - 1944 रुपये, टारगेट - 2020 रुपये, स्टॉपलॉस - 1900 रुपये
Bharti Airtel Future : खरीदें - 1629 रुपये, टारगेट - 1700 रुपये, स्टॉपलॉस - 1590 रुपये
Cipla Future : खरीदें - 1553 रुपये, टारगेट - 1600 रुपये, स्टॉपलॉस - 1515 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः Bharti Airtel
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Motilal Oswal के शिवांगी सरडा ने कहा कि उन्होंने Bharti Airtel पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Bharti Airtel की दिसंबर की एक्सपायरी वाली 1640 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिवांगी सरडा ने कहा कि इसमें 34 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 50 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 20 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)