Get App

HAL से जुड़ी बड़ी एक्सक्लूसिव खबर, GE से जेट इंजन की सप्लाई मार्च से होगी शुरू

तेजस मार्क 1A फाइटर के लिए F404 जेट ईंजन सप्लाई होगी। बता दें कि GE से इंजन की सप्लाई में देर हो रही थी। HAL और GE ने 99 F404 ईंजन की सप्लाई का करार किया है। वादे के मुताबिक GE HAL को जेट ईंजन की सप्लाई करेगी

अपडेटेड Oct 29, 2024 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
हाल में रक्षा मंत्री के यूएस दौरे के दौरान GE से ईंजन की सप्लाई जल्द शुरू करने पर सहमति बनी थी

HAL के लिए एक बड़ी खबर आई है। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के तहत HAL को जेट इंजन की सप्लाई मार्च से शुरू हो जाएगी। इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्षमण रॉय ने बताया कि HAL को जेट इंजन सप्लाई जल्द शुरू होने वाली है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक HAL को जेट इंजन की सप्लाई मार्च से शुरू हो जाएगी। वादे के मुताबिक GE, HAL को जेट ईंजन की सप्लाई करेगी।

सूत्रों के मुताबिक तेजस मार्क 1A फाइटर के लिए F404 जेट ईंजन सप्लाई होगी। बता दें कि GE से इंजन की सप्लाई में देर हो रही थी। HAL और GE ने 99 F404 ईंजन की सप्लाई का करार किया है। हाल में रक्षा मंत्री के यूएस दौरे के दौरान GE से ईंजन की सप्लाई जल्द शुरू करने पर सहमति बनी थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना की वजह से GE कंपनी को भी इंजन बनाने में दिक्कत हो रही थी। पार्ट्स सही समय से ना मिलने की वजह से इंजन में देरी हो रही थी। अब खबर आ रही है कि मार्च से ये कंपनी इंजन की आपूर्ति शुरू कर देगी।


HAL के शेयरों का बात करें को फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 8.35 रुपए यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 4155 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 4,198.40 रुपए और दिन का लो 4,115.20 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 5,674.75 रुपए और 52 वीक लो 1,485.33 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 896,571 शेयर और मार्केट कैप 278,026 करोड़ रुपए है।

इस करेक्शन में बाजार कर चुका साष्टांग दंडवत, दीवाली के बाद माता लक्ष्मी चारों हाथों से बाटेंगी सौभाग्य और आशीर्वाद

इस स्टॉक में 1 हफ्ते में 3.2 फीसदी, 1 मीहने में 7 फीसदी और 3 महीने में 17 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, जनवरी से अब तक इस शेयर में 48 फीसदी और एक साल में 125 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले तीन साल में ये शेयर 536.58 फीसदी भागा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 29, 2024 1:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।