BIG MARKET VOICES: RBI की अनसिक्योर्ड लोन पर सख्ती से NBFCs में तेज गिरावट देखने को मिली। RBL बैंक 7% से ज्यादा फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। SBI CARD, AB CAPITAL, L&T FINANCE भी 5 से 6% गिरे। RBI ने रिस्क वेटेज 100 से बढ़ाकर 125% किया है। वहीं कच्चे तेल में भारी गिरावट से पेंट शेयरों में रौनक नजर आ रही है। एशियन पेंट करीब 3% चढ़ा। साथ ही बर्जर पेंट, पिडिलाइट और OMCs में भी रौनक देखने को मिल रही है। ऐसे में आज हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बिग मार्केट वॉयसेज में DRChoksey FinServ के MD देवेन चोकसी जुड़े। उन्होंने कहा कि रिस्क वेटेज को लेकर RBI का फैसला सही दिशा में है।
एनपीए को बढ़ने से रोकने के लिए आरबीआई का कदम सही
RBI की अनसिक्योर्ड लोन पर सख्त पॉलिसी पर बात करते हुए देवने ने कहा कि मेरे हिसाब से आरबीआई द्वारा उठाया गया ये कदम स्वागत योग्य है। यदि आरबीआई ऐसा नहीं करती तो इन एनबीएफसी कंपनियों का एनपीए बढ़ने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता। रिस्क वेटेज को लेकर RBI का फैसला सही दिशा में लिया गया फैसला है।
बजाज फाइनेंस पर क्या है राय
Bajaj Finance पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन जैसी कंपनियों के पास बड़ी मात्रा में डिपॉजिट है। ये उन डिपॉजिट के साथ आगे बढ़ रही हैं। हाल ही में बजाज फाइनेंस ने 10000 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है। इसलिए मेरा मानना है कि आरबीआई के सख्त रवैये से बजाज फाइनेंस जैसे बड़े NBFCs पर ज्यादा असर नहीं होगा।
ऑटो शेयरों पर बुलिश नजरिया
देवेन चोकसी ने सस्ते होते क्रूड पर अपनी राय देते हुए कहा कि इससे मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को फायदा होगा। मौजूदा स्तरों पर क्रूड रहे तो इकोनॉमी के लिए बेहतर साबित होगा। ऑटो शेयरों को लेकर उन्होंने अपना बुलिश नजरिया दोहराया। उन्होंने कहा कि टू-व्हीलर और पैसेंजर गाड़ियों की डिमांड अच्छी है। ऑटो शेयरों को गिरावट में खरीदने की सलाह है।
इसके अलावा हॉस्पिटल शेयरों पर उन्होंने कहा कि फिलहाल ऊंचे भाव पर इसमें खरीदारी नहीं करनी चाहिए। यहां से हॉस्पिटल शेयरों में ज्यादा तेजी नहीं दिख रही है। लेकिन गिरावट आने पर हॉस्पिटल शेयरों में निवेश करना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)