Get App

अप्रैल से आएगी बड़ी रिकवरी, इस महीने बाजार में जारी रहेगा कंसोलीडेशन - राहुल शर्मा

राहुल शर्मा का कहना है कि 2 अप्रैल से ट्रंप टैरिफ पर स्थितियां साफ होंगी। 10 अप्रैल से तिमाही नतीजे भी आने लगेंगे। इसकी आसपास से बाजार में स्थिरता आनी शुरू होगी। 31 अप्रैल से ग्लोबल फैक्टर सुधर सकते हैं । ग्लोबल फैक्टर सुधार से सेंटिमेंट ठीक होगा। इसके बाद बाजार नई रफ्तार पकड़ सकता है। ओवरऑल व्यू ये है कि बाजार में अभी कंसोलीडेशन रहेगा। लेकिन अप्रैल से बाजार में रिकवरी आती दिखेगी

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
राहुल ने कहा कि मेटल इंडेक्स काफी मजबूत बना हुआ है। इस हफ्ते में मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिल सकती है

मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए JM FINANCIAL के डायरेक्टर और रिसर्च हेड राहुल शर्मा ने कहा कि बाजार में इस समय मार्च की ग्राइंडिंग चालू है। बाजार बेस बिल्डिंग की प्रक्रिया से गुजर रहा है। मंथली एक्सपायरी के पहले निफ्टी में गिरावट का एक राउंड जरूर देखने को मिल सकता है। इस गिरावट में निफ्टी 22000 के बेस से थोड़ा खिसककर 21800 तक जा सकता है। फिर वहां से अप्रैल में निफ्टी में अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है। अभी तक उम्मीद यही है कि बाजार में ऊपर नीचे होता रहेगा। ऊपर में 22720-22800 के मल्टिपल रेजिस्टेंस हैं। नीचे में 22300-22000 और 21700 के तीन सपोर्ट हैं। अगर आप शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करते हैं तो ट्रेडिंग के लिए मार्केट काफी अच्छा है। वहीं, अगर आप निवेशक हैं तो यहां पर लंबे नजरिए शेय क्वालिटी शेयरों में खरीदारी करने के अच्छे मौके हैं।

2 अप्रैल से ट्रंप टैरिफ पर स्थितियां साफ होंगी। 10 अप्रैल से तिमाही नतीजे भी आने लगेंगे। इसकी आसपास से बाजार में स्थिरता आनी शुरू होगी। 31 अप्रैल से ग्लोबल फैक्टर सुधर सकते हैं । ग्लोबल फैक्टर सुधार से सेंटिमेंट ठीक होगा। इसके बाद बाजार नई रफ्तार पकड़ सकता है। ओवरऑल व्यू ये है कि बाजार में अभी कंसोलीडेशन रहेगा। लेकिन अप्रैल से बाजार में रिकवरी आती दिखेगी।

बैंक निफ्टी पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि बैंक निफ्टी का सेटअप साइडवेज का ही है।अभी तक बैंक निफ्टी में ब्रेक आउट कन्फर्म नहीं हुआ है। लेकिन कुछ एनबीएफसी शेयर काफी मजबूत दिख रहे हैं। बजाज ट्विन्स बहुत अच्छे लग रहे हैं। पिछले दो से तीन महीनों में इन स्टॉक्स ने बहुत बेहतर मूव दिखाया है। बजाज फाइनेंस इन स्तरों से भी नए हाई लगा सकता है। इस स्टॉक में हमें 8900-9000 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं। ट्रेडिंग के लिए इस शेयर को खरीदा जा सकता है।


दो-चार हफ्ते में लौट सकती है FIIs की खरीदारी, FMCG शेयरों में रिलीफ रैली संभव - एन जयकुमार

राहुल ने कहा कि मेटल इंडेक्स काफी मजबूत बना हुआ है। इस हफ्ते में मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिल सकती है। टाटा स्टील का सेटअप काफी अच्छा दिख रहा है। इस स्टॉक में 160-165 के शॉर्ट टर्म टारगेट और महीने भर में 180 रुपए के टारगेट हसिल हो सकते हैं। स्टॉल के डेली चार्ट पर एक बुलिश पोल एंड फ्लैग पैटर्न देखने को मिल रहा है। ट्रेडर स्टॉक में 147 रुपए के आसपास स्टॉपलॉस जरूर लगाएं। निवेशकों के लिए 140 रुपए के स्टॉपलॉस की सलाह होगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 17, 2025 3:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।