Credit Cards

Bancassurnce Case : बैंकों के इंश्योरेंस कारोबार के मामले में सरकारी बैंकों को बड़ी राहत, बीमा कारोबार में बने रहेंगे PSU बैंक

Bancassurnce Case : सरकार का मानना है कि गावों में सरकारी बैंकों पर इंश्योरेंस प्रोडक्ट के लिए ज्यादा भरोसा किया जाता है। वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों पर ये सफाई जारी की है। कुछ दिन पहले वित्त मंत्रालय ने कोर बैंकिंग पर फोकस करने को कहा था

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 5:16 PM
Story continues below Advertisement
Bancassurnce: इस खबर के चलते आज एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, एमएफएसएल और एलआईसी में जेरदार तेजी देखने को मिली है

Bancassurnce मामले में सरकारी बैंकों को बड़ी राहत मिली है। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने साफ किया है कि सरकारी बैंक इंश्योरेंस कारोबार में बने रहेंगे। सरकार का मानना है कि इंश्योरेंस फॉर ऑल 2047 के लिए Bancassurnce बेहद जरूरी है। ये पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि Bancassurance मामले में सरकार की तरफ से बड़ी सफाई आई है। सूत्रों के मुताबिक सरकारी बैंक इंश्योरेंस कारोबार में बने रह सकेंगे। सरकार का मानना है कि इंश्योरेंस फॉर ऑल 2047 के लिए Bancassurance जरूरी है।

सरकार का मानना है कि गावों में सरकारी बैंकों पर इंश्योरेंस प्रोडक्ट के लिए ज्यादा भरोसा किया जाता है। वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों पर आ ये सफाई जारी की है। कुछ दिन पहले वित्त मंत्रालय ने कोर बैंकिंग पर फोकस करने को कहा था।

इस खबर के चलते आज एसबीआई लाइफ (sbi life), एचडीएफसी लाइफ (hdfc life), एमएफएसएल (mfsl) और एलआईसी (lic) में जेरदार तेजी देखने को मिली है। फिलहाल एसबीआई लाइफ 11.80 रुपए यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 1793 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,799 रुपए और ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,041,108 शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 179,350 करोड़ रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 0.73 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में ये शेयर 5.31 फीसदी भागा है। 1 साल में ये शेयर 25.56 फीसदी भागा है।


एचडीएफसी लाइफ की बात करें तो ये शेयर 8.50 रुपए यानी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 763.55 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 765.85 रुपए और दिन का लो 745.05 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 164,575 करोड़ रुपए और ट्रेडिंग वॉल्यू 2,672,814 शेयर के आसपास दिख रहा है। 1 महीने में ये शेयर 6.98 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इसमें 35.54 फीसदी की तेजी आई है।

Tata motors share price : टाटा मोटर्स पर है बाजार की नजर, जानिए क्या है स्टॉक में ऐक्शन की खास वजह

Max Financial Services (mfsl) का शेयर भी 16.30 रुपए यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 1524.50 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,530.50 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 538,979 शेयर और मार्केट कैप 52,598 करोड़ रुपए है। 1 महीने में ये शेयर 20.17 फीसदी भागा है। वहीं, 12 महीनें में इसमें 62.78 फीसदी की तेजी आई है।

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (lic) का शेयर भी आज जोश में हैं। एनएसई पर ये शेयर 2.95 रुपए यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 963 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 973.35 रुपए है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।