Tata motors share price : टाटा मोटर्स पर है बाजार की नजर, जानिए क्या है स्टॉक में ऐक्शन की खास वजह

Tata motors share price: कंपनी का कहना है कि PV कारोबार की डिमांड ग्रोथ कमजोर रह सकती है। ग्राहकों का रुझान SUVs की तरफ बढ़ना जारी है। इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा है। गाड़ियों की कीमतों बढ़ाने की काफी कम गुंजाइश है। ग्लोबल ट्रेड अनिश्चितता के चलते वोलैटिलिटी जारी रह सकती है

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 2:10 PM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स का लक्ष्य EV में वित्त वर्ष 2027 तक 20 फीसदी और वित्त वर्ष 2027 तक 30 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करने का है। पॉजिटिव EBITDA बरकरार रह सकता है

Tata motors share : बाजार की नजर आज टाटा मोटर्स पर है जिसकी आज एनालिस्ट मीट अभी चल रही है। इस एनालिस्ट मीट क्या निकल सकता है इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज को सुदर्शन कुमार ने बताया कि टाटा मोटर्स ने 2027 के CV आउटलुक पर गाइडेंस देते हुए कहा है कि आगे कंपनी का मार्केट शेयर 40 फीसदी करने पर फोकस है। अभी यह 33.5 फीसदी है। कंपनी का EBITDA 10 फीसदी से ऊपर ले जाने का लक्ष्य है। कंपनी की आय का 2-4 फीसदी हिस्सा क्षमता विस्तार पर खर्च होगा। आय का 7-9 फीसदी फ्री कैश फ्लो संभव है। ज्यादा RoCE बरकरार है और वोलैटिलिटी भी कम हुई है।

टाटा मोटर्स: FY26 PV कारोबार आउटलुक

कंपनी का कहना है कि PV कारोबार की डिमांड ग्रोथ कमजोर रह सकती है। ग्राहकों का रुझान SUVs की तरफ बढ़ना जारी है। इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा है। गाड़ियों की कीमतों बढ़ाने की काफी कम गुंजाइश है। ग्लोबल ट्रेड अनिश्चितता के चलते वोलैटिलिटी जारी रह सकती है।


FY26-30 PV कारोबार आउटलुक

कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि PV सेगमेंट की वॉल्यूम ग्रोथ इंडस्ट्री से ज्यादा रह सकती है। FY27 में EV के साथ के 16 फीसदी मार्केट शेयर हासिल करेंगे। 2-3 साल में 18-20 फीसदी मार्केट शेयर (EV के साथ) हासिल करेंगे।

Bank Nifty at record high : बैंक निफ्टी 57,000 के रिकॉर्ड हाई पर, RBI के CRR और रेपो रेट में कटौती ने भरा जोश

टाटा मोटर्स: FY26-30 EV कारोबार आउटलुक

टाटा मोटर्स का लक्ष्य EV में वित्त वर्ष 2027 तक 20 फीसदी और वित्त वर्ष 2027 तक 30 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करने का है। पॉजिटिव EBITDA बरकरार रह सकता है। मध्यम अवधि में फ्री कैश फ्लो निगेटिव रह सकते हैं। अगले 3 साल के लिए कैश की कोई कमी नहीं है।

फिलहाल ये शेयर 5.85 रुपए यानी 0.82 फीसदी बढ़कर 716 रुपए के आसपास दिख रहा है। 1 हफ्ते में ये शेयर 0.74 फीसदी और 1 महीने में 1.19 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।