Credit Cards

Big Stock: डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर आगे भी कर सकते है आउटपरफॉर्म, इन शेयरों पर रखें नजर

अनुज सिंघल ने कहा कि डिफेंस शेयर लगातार आउटपरफॉर्म कर सकते हैं। तेज गिरावट के बाद डिफेंस शेयरों में रिकवरी दिख रही है। पिछले 4 दिनों से डिफेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। डिफेंस शेयर अहम मूविंग एवरेज के ऊपर निकले है

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 10:02 AM
Story continues below Advertisement
डाबर, मैरिको, M&M फाइनेंस पर फोकस करेंगे । FMCG शेयर अहम मूविंग एवरेज के ऊपर आ रहे हैं।

आज बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद से ही कैपिटल गुड्स, डिफेंस सेक्टर और FMCG सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है। डिफेंस सेक्टर में HAL, BEL, BDL के चार्ट स्ट्रक्चर को देखें तो जितना ही स्ट़ॉक करेक्ट हुए थे वह सारे ही तेजी की और बढ़ रहे है। हाराष्ट्र के नतीजों के बाद कैपेक्स बढ़ने की उम्मीद से अब इन सेक्टर में तेजी बनी रहेगी। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे

फोकस में HAL, BEL, BDL (GREEN)


अनुज सिंघल ने कहा कि डिफेंस शेयर लगातार आउटपरफॉर्म कर सकते हैं। तेज गिरावट के बाद डिफेंस शेयरों में रिकवरी दिख रही है। पिछले 4 दिनों से डिफेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। डिफेंस शेयर अहम मूविंग एवरेज के ऊपर निकले है। महाराष्ट्र के नतीजों के बाद कैपेक्स बढ़ने की उम्मीद है। अनुज को डिफेंस सेक्टर में HAL, BEL, BDL का शेयर अच्छा लग रहा है।

फोकस में कैपिटल गुड्स (GREEN)

L&T, BHEL, ABB और सीमेंस में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। कैपिटल गुड्स शेयर आउटपरफॉर्म करते रह सकते हैं। टेक्निकल चार्ट पर कैपिटल गुड्स शेयर मजबूत दिख रहे हैं। सीमेंस के चौथी तिमाही के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। महाराष्ट्र के नतीजों के बाद नए ऑर्डर की रफ्तार बढ़ सकती है

फोकस में FMCG शेयर (GREEN)

डाबर, मैरिको, M&M फाइनेंस पर फोकस करेंगे । FMCG शेयर अहम मूविंग एवरेज के ऊपर आ रहे हैं। रूरल फोकस शेयरों में खरीदारी बढ़ सकती है। सरकारी योजनाओं से ग्रामीण इलाकों में रिकवरी संभव है। अच्छे मॉनसून से भी रिकवरी की रफ्तार बढ़नी संभव है।

फोकस में OMCs

अनुज सिंघल ने कहा कि HPCL, BPCL, IOC पर नजर रखें। कच्चे तेल में लगातार गिरावट आ रही है। OMCs के दाम बढ़ाने पर बाजार की नजर है।

PI INDUSTRIES

शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। शेयर एक तिमाही के निचले स्तर पर आया है। भाव 200 DMA के अहम सपोर्ट जोन में आया है। कल तीन गुना से ज्यादा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिली। दिसंबर सीरीज में 73% रोलओवर देखने को मिल सकता है।

POLYCAB

कैपिटल गु्ड्स शेयरों में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। शेयर में लगातार चार दिनों से खरीदारी दिख रही है। भाव 20, 50 और 100 DMA के पार निकल गया है। कल करीब दोगुना डिलिवरी वॉल्यूम रहा। दिसंबर सीरीज में 81% रोलओवर देखने को मिला। 4 दिनों लॉन्ग बिल्ड अप या शॉर्ट कवरिंग दिखी।

Stock Market: बाजार में बन चुका है हार्ड बॉटम, 24,172 के ऊपर अगर बंद होगा निफ्टी तो नवंबर एक्सपायरी होगी पॉजिटिव

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।