Get App

Big Stock: इन शेयरों में आज बिग स्टॉक बनने का हैं दम, निवेश कर कमा सकते है मुनाफा

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर अच्छे मोमेंटम में है। 50 WMA सपोर्ट से अच्छी खरीदारी रही। 20 WEMA के पार निकलने में कामयाब रहा। दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2024 पर 10:44 AM
Big Stock: इन शेयरों में आज बिग स्टॉक बनने का हैं दम, निवेश कर कमा सकते है मुनाफा

जनवरी सीरीज की दमदार शुरुआत देखने को मिली। निफ्टी 170 प्वाइंट चढ़कर 23900 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी 400 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिला। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में इंडसइंड बैंक (GREEN)

अनुज सिंघल  इंडसइंड बैंक के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है । उनका कहना है कि 1,573 करोड़ रुपये का MFI लोन बेचेगी। बैंक ने `85 Cr का रिजर्व प्राइस रखा है जबकि करीब 95% हेयर कट के साथ रिजर्व प्राइस रखा है।। MFI पोर्टफोलियो में ग्रॉस NPA `2259 Cr रहा।

फोकस में IDFC फर्स्ट बैंक, RBL बैंक (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें