Big stocks : अनुज सिंघल के पसंदीदा स्टॉक्स जो जल्द ही बदल सकते हैं आपकी किस्मत

Spotlight stocks:इंडस टावर के लिए तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं। वोडाफोन आइडिया के सर्वाइवल से सबसे ज्यादा फायदा इंडस टावर को होगा। भारती एयरटेल 500 रुपए के स्तर से ही आकर्षक दिख रहा है। तब से इसमें तीन गुना बढ़त हुई है

अपडेटेड Jun 28, 2024 पर 11:39 AM
Story continues below Advertisement
मंथली आधार पर सीमेंस में शानदार मोमेंटम देखने को मिला है। स्टॉक में लगातार 8 महीनों से तेजी है। 9 साल से ज्यादा का राइजिंग चैनल पार हो गया है

Spotlight stocks : बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। 11.15 बजे के आसपास सेंसेक्स 273.45 अंक या 0.35 फीसदी बढ़कर 79,516.63 पर और निफ्टी 92.70 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 24,137.20 पर दिख रहा है। करीब 2084 शेयरों में तेजी आई है। वहीं, 1138 शेयरों में गिरावट आई है और 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस माहौल में सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल का कहना है कि आज इंडस टावर, भारती एयरटेल, पॉलीकैब, कोलगेट और सीमेंस में एक्शन देखने को मिल सकता है। हमें इन स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए।

इंडस टावर (INDUS TOWER)

इंडस टावर के लिए तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं। वोडाफोन आइडिया के सर्वाइवल से सबसे ज्यादा फायदा इंडस टावर को होगा। शेयर का वैल्युएशन आकर्षक है। ये बैन से बाहर आ गया है। शेयर के 10 फीसदी से ज्यादा भागने पर खरीदारी से बचने की सलाह होगी।


भारती एयरटेल (BHARTI AIRTEL)

भारती एयरटेल 500 रुपए के स्तर से ही आकर्षक दिख रहा है। तब से इसमें तीन गुना बढ़त हुई है। स्टॉक पोर्टफोलियो में होना चाहिए, अभी भी ये अंडरवैल्यूड है।

पॉलीकैप (POLYCAB)

विंडो में ब्लॉक होने से तेजी बढ़ सकती है। विंडो में ब्लॉक नहीं होने से अंडरपरफॉर्म कर सकता है

कोलगेट (COLGATE)

इस शेयर में निचले स्तरों से खरीदारी आई है। करीब 12 साल का राइजिंग चैनल पार होने के कगार पर है। कल करीब 6 गुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला था। पिछले 5 दिनों 60 फीसदी से ज्यादा की औसत डिलिवरी देखने को मिली है। डिलिवरी एक तिमाही के शिखर पर है। जुलाई में 96% रोलओवर देखने को मिला है। एक तिमाही में सबसे ज्यादा रोलओवर देखने को मिला है। वायदा में लॉन्ग बने हैं।

बाजार में रिस्क-रिवॉर्ड हो रहा है बेहद खराब , कुछ मुनाफा वसूलें : अनुज सिंघल

सीमेंस (SIEMENS)

मंथली आधार पर सीमेंस में शानदार मोमेंटम देखने को मिला है। स्टॉक में लगातार 8 महीनों से तेजी है। 9 साल से ज्यादा का राइजिंग चैनल पार हो गया है। आज करीब 8 गुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला है। इसके भाव अब नए शिखर के जोन में जा सकते हैं। स्टॉक की डिलिवरी 52 साल के शिखर पर है। जुलाई में 94 फीसदी रोलओवर देखने को मिला है। वायदा में लॉन्ग बने हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।