Motilal Oswal के एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, Biocon का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

NIFTY में 25200, 25300 और 25400 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 25100, 25000 और 24900 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 57200, 57400 और 57500 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 57000, 56800 और 56500 के स्तर पर नजर आये

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 3:10 PM
Story continues below Advertisement
Biocon पर Motilal Oswal के रुचित जैन ने 400 के स्ट्राइक वाली की जुलाई की कॉल में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल तेजी के साथ चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 93 अंकों की तेजी और सेंसेक्स में करीब 263 अंकों की मजबूती देखने को मिली। एफएंडओ में हीरो मोटोकॉर्प, संवर्धन मदरसन, ब्लू स्टार, टाटा एलेक्सी, पिरामल फार्मा और पीजी इलेक्ट्रोप्लासट के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में नजर आये। वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स में एचसीएल टेक, इटरनल, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर गिर कर कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Motilal Oswal के रुचित जैन ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 25200, 25300 और 25400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 25100, 25000 और 24900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 57200, 57400 और 57500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 57000, 56800 और 56500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।


Bank of Maharashtra Q1 Results: मुनाफा 23% बढ़ा, आय में हुआ इजाफा, लेकिन मार्च से स्लिपेज में भी हुई बढ़ोत्तरी

Motilal Oswal के रुचित जैन के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Sun Pharma Future : खरीदें- 1725 रुपये, टारगेट - 1770 रुपये, स्टॉपलॉस - 1700 रुपये

Prestige Estates Future : खरीदें - 1754 रुपये, टारगेट - 1820 रुपये, स्टॉपलॉस - 1720 रुपये

Hero Motocorp Future : खरीदें - 4404 रुपये, टारगेट - 4520 रुपये, स्टॉपलॉस -4340 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Biocon

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Motilal Oswal के रुचित जैन ने कहा कि उन्होंने Biocon पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Biocon की जुलाई की एक्सपायरी वाली 400 के स्ट्राइक वाली की कॉल खरीदने की सलाह दी। रुचित जैन ने कहा कि इसमें 15 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 22/23 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 11 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jul 15, 2025 3:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।