Biocon Share Price: फार्मा सेक्टर की कंपनी बायोकॉन लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार 7 जनवरी को तगड़ी तेजी आई। शुरुआती कारोबार में शेयर 8 फीसदी से अधिक की छलांग लगाकर 387.95 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह तेजी मुख्य रूप से दो खबरों के चलते आई। पहली खबर यह है कि इसकी सोरायसिस (Psoriasis) की एक दवा को जापान की ड्रग अथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है। वहीं दूसरी वजह यह है कि दिग्गज ब्रोकरेज जेफरीज ने इसके शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों को बढ़ा दिया है।