Credit Cards

Block deals : Amber Enterprises में एक्सिस MF, टाटा AIA, ICICI प्रूडेंशियल ने खरीदी हिस्सेदारी

Amber Enterprises में 20 दिसंबर को ब्लॉक डील हुई। इसके तहत एक्सिस म्यूचुअल फंड ने 6075 रुपये के औसत भाव पर अम्बर एंटरप्राइजेज 1.31 लाख शेयर खरीदे हैं। टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 75,000 शेयर खरीदे हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 50,000 शेयर खरीदे हैं

अपडेटेड Dec 21, 2024 पर 9:17 AM
Story continues below Advertisement
Granules India में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 596 रुपये के औसत भाव पर 5.00 लाख शेयर खरीदे हैं

Block deals : एक्सिस म्यूचुअल फंड ने 20 दिसंबर को ब्लॉक डील के जरिए 6075 रुपये के औसत भाव पर अम्बर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises) में 1.31 लाख शेयर खरीदे। टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 75,000 शेयर खरीदे। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 50,000 शेयर खरीदे। महिंद्रा मनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने अम्बर एंटरप्राइजेज में 56,000 शेयर खरीदे। गोल्डमैन सैक्स इन्वेस्टमेंट्स मॉरीशस आई लिमिटेड ने अम्बर एंटरप्राइजेज में 6075 रुपये के औसत भाव पर 17,000 शेयर खरीदे। सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस प्राइवेट लिमिटेड ने अम्बर एंटरप्राइजेज में 6075 रुपये के औसत भाव पर 17,000 शेयर खरीदे हैं।

विक्रेताओं पर नजर डालें तो एसेंट इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड ने अम्बर एंटरप्राइजेज में 3.45 लाख शेयर बेचे। 30 सितंबर तक एसेंट इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड की कंपनी में 4.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

प्रताप स्नैक्स (Prataap Snacks)


एल्टीट्यूड इन्वेस्टमेंट फंड पीसीसी - सेल 1 ने प्रताप स्नैक्स में 4 लाख शेयर खरीदे। राशि फिनकॉर्प लिमिटेड ने 2.46 लाख शेयर खरीदे हैं। जबकि दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 6.46 लाख शेयर बेचे हैं।

ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India)

खरीदार - एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 596 रुपये के औसत भाव पर 5.00 लाख शेयर खरीदे हैं। पॉलोमी केतनकुमार दोशी ने 596.1 रुपये के औसत भाव पर 7.38 लाख शेयर खरीदे हैं। एक्सिस म्यूचुअल फंड ने 596 रुपये रुपये के औसत भाव 5.04 लाख शेयर खरीदे हैं। एडलवाइस म्यूचुअल फंड ने 596 रुपये के औसत भाव पर 3.35 लाख शेयर खरीदे हैं। बंधन म्यूचुअल फंड ने 596 रुपये रुपये के औसत भाव पर 2.87 लाख शेयर खरीदे हैं। आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड 596 रुपये रुपये के औसत भाव पर 2.50 लाख शेयर खरीदे हैं। कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 596 रुपये के औसत भाव पर 3.00 लाख शेयर खरीदे हैं।

विक्रेता - फिडेलिटी इंडिया फंड ने 596.02 रुपये रुपये के औसत भाव पर 1.99 लाख शेयर बेचे हैं। फिडेलिटी फंड - इंडिया फोकस फंड ने 596.02 रुपये के औसत भाव पर 29.25 लाख शेयर बेचे हैं। डेडाना इन्वेस्ट मॉरीशस लिमिटेड ने 596.02 रुपये के औसत भाव पर 0.76 लाख शेयर बेचे हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।