L&T TECH के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। कमजोर पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में आय में बढ़त देखने को मिली है। हालांकि मार्जिन में हल्का दबाव दिखा है। कंपनी का मुनाफा भी अनुमान से कम बढ़ा है। कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 8-10 फीसदी पर बरकरार है। वित्त वर्ष 2025 के लिएEBIT मार्जिन गाइडेंस 17-18 फीसदी पर है। बड़ी डील और इंपैनलमेंट एग्रीमेंट से दूसरी तिमाही में फायदा हुआ है। AI में डील ग्रोथ अच्छी रही है। क्लाइंट्स से चर्चा पॉजिटिव रही है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में 2 करोड़ डॉलर की 2 और 1 करोड़ डॉलर की 4 बड़ी डील जीती है। कंपनी के नतीजों और आगे के आउटलुक पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े इसके MD & CEO अमित अमित चड्ढा (Amit Chadha)।
ये बताएं कि दूसरी तिमाही के नतीजों की खास बातें क्या रही? साथ ही गाइडेंस बैंड से मार्जिन थोड़ा नीचे क्यों रहे, ये भी समझाएं?
अमित चड्ढा ने कहा कि दूसरी तिमाही में डॉलर आय में 4 फीसदी और रुपये में होने वाली आय में 4.5 फीसदी की ग्रोथ रही है। इस तिमाही में सभी सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ रही है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में 2 करोड़ डॉलर की 2 और 1 करोड़ डॉलर की 4 बड़ी डील जीती है। इस अवधि में डील बुकिंग काफी मजबूती रही है। कंपनी की डील पाइपलाइन काफी मजबूत है। वित्त वर्ष 2025 के लिए CC रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 8-10 फीसदी पर बरकरार है। LTTS की सेगमेंट आधारित आय ग्रोथ पर नजर डालें तो सस्टेनेबिलिटी में 6.5 फीसदी, मोबिलिटी में 5 फीसदी और हाई-टेक में 1.5 फीसदी की बढ़त दिखी है।
आपने इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन में बताया कि AI रिलेटेड बिजनेल में तेजी आती दिख रहा है, इस कारोबार के बारे में थोड़ा और बताएंगे?
AI कारोबार में ग्रोथ अमेरिका और यूरोप से आ रही है। सस्टेनेबिलिटी और मोबिलिटी में अच्छी ग्रोथ रही है। जेनरेटिव AI और ऑटोमेशन सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ रहेगी जेनरेटिव AI में निवेश का फायदा आगे मिलेगा। खर्च में कमी और ऑपरेटिंग लीवरेज के लिए अच्छी कोशिश हुई है आगे इसका फायदा मिलेगा।
US यूएस इलेक्शन और जियोपोलिटिकल तनाव के चलते क्लायंट फीडबैक कैसा है। आगे को लेकर क्या अंदाजा मिल रहा है?
खर्चों को लेकर क्लाइंट्स का रवैय्या बदल रहा है। पहली छमाही के मुकाबले दूसरी छमाही में अच्छी ग्रोथ रहेगी। कैलेंडर ईयर 2024 के मुकाबले कैलेंडर ईयर 2025 में मजबूत ग्रोथ संभव है। सस्टेनेबिलिटी और हाई टेक में लगातार निवेश बढ़ा रहे हैं। मोबिलिटी सेगमेंट में अभी थोड़ी दिक्कतें बरकरार हैं।
तीन अहम वर्टिकल से रेवेन्यू 3 बिलियन तक पहुंच चुके हैं। आगे के लिए कैसा ट्रेंड देखते हैं?
हर सेगमेंट के लिए बिलियन डॉलर का लक्ष्य रखा गया है। सभी सेगमेंट को लेकर निवेश, ग्रोथ पर काम जारी है। मीडियम टर्म में 200 करोड़ डॉलर आय का आउटलुक है। वित्त वर्ष 2025 के लिए EBIT मार्जिन गाइडेंस 17-18 फीसदी पर है।