Bonus Shares: ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले एक शेयर मुफ्त मिलेंगे। कंपनी के बोर्ड ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है। हालांकि ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज ने अभी तक इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि वह रिकॉर्ड डेट के बारे में आने वाले दिनों में सूचना देगी।
एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज पहली बार अपने शेयरधारकों बोनस शेयर बांटने जा रही है। कंपनी ने इससे पहले कई कई मौकों पर स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का ऐलान किया है, लेकिन इसने बोनस शेयर अब तक कभी जारी नहीं किया था।
कंपनियां अपने फ्री रिजर्व को भुनाने, अर्निंग प्रति शेयर (EPS) और पेड-अप कैपिटल बढ़ाने के साथ-साथ रिजर्व को कम करने के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं। शेयरधारकों को ये शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए जाते हैं और इसलिए इन्हें फ्री शेयर भी कहा जाता है।
ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज ने इसके साथ ही अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 6.2 फीसदी बढ़कर 602 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 563 करोड़ रुपये था। हालांकि इसका शुद्ध मुनाफा इस दौरान घटकर 12.5 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 25 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान उसका लैमिनेट बिजनेस की वैल्यू ग्रोथ और वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 4 फीसदी और 2.6 फीसदी बढ़ी है। वहीं कंपनी का इंजीनियर्ड फ्लोर, इंजीनियर्ड डोर्स और प्लाईवुड बिजनेस सालाना आधार पर क्रमश: 13.8%, 49.5% और 90.7 फीसदी की दर से बढ़ा।
ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार 31 जुलाई को 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 550 रुपये के भाव पर बंद हुए। जनवरी महीने में अबतक कंपनी के शेयरों में 7.77 फीसदी की गिरावट आई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।