Brigade Enterprises Share Price: रियल एस्टेट और प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने 29 जनवरी बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए और आज 30 जनवरी को इसके शेयर रॉकेट बन गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर तीन गुना से अधिक बढ़ गया। ऐसे में शेयरों पर निवेशक टूट पड़े और यह करीब 8 फीसदी उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.53 फीसदी के उछाल के साथ ₹1120.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.83 फीसदी उछलकर 1177.95 रुपये पर पहुंच गया था।
Brigade Enterprises Q3 Results: खास बातें
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट रॉकेट की स्पीड से 221.45 फीसदी बढ़कर 236.24 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 24.72 फीसदी उछलकर 1463.94 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ईबीआईटीडीए 57.88 फीसदी बढ़कर 413.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान मार्जिन 22.3 फीसदी से बढ़कर 28.3 फीसदी पर पहुंच गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयरों ने पिछले साल कुछ ही महीने में निवेशकों को करीब 76 फीसदी रिटर्न दिया था। पिछले साल 13 मार्च 2024 को यह 826.30 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 3 महीने में यह करीब 76 फीसदी उछलकर पिछले महीने 25 जून 2024 को 1451.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 22 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।