5 जुलाई 2011
सीएनबीसी आवाज़
कपूर शर्मा एंड कंपनी के सलिल शर्मा के मुताबिक पिछले 3-4 दिनों से शुगर शेयरों में तेजी देखने को मिल रही हैं। शुगर शेयरों में श्री रेणुका शुगर्स और बलरामपुर चीनी में पैसा लगाया जा सकता है। निवेशक श्री रेणुका शुगर्स 69-70 रुपये के आसपास खरीद सकते है। श्री रेणुका शुगर्स आनेवाले समय में 76-79 रुपये के स्तर से ऊपर जा सकता है।
वीडियो देखें