Apollo Hospitals Share Price : अपोलो हॉस्पिटल्स कंपनी वैल्यू अनलॉकिंग के लिए फॉर्मेसी, डिजिटल हेल्थ और टेली हेल्थ बिजनेस को अलग करेगी। इसके बाद नई एंटिटी अलग से लिस्ट होगी। डीमर्जर प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। अपोलो हॉस्पिटल्स के 100 शेयरों के बदले नई कंपनी के करीब 195 शेयर मिलेंगे। आज दो ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक पर अपनी रिपोर्ट जाहिर की है। सिटी ने इस पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। जबकि दूसरी तरफ मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है। जानते हैं किसने इस पर कितना टारगेट प्राइस दिया है।
कंपनी का स्टॉक सुबह 11.13 बजे के करीब 2.86 परसेंट या 207 रुपये चढ़कर 7449 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
BROKERAGES ON APOLLO HOSPITALS
Morgan Stanley On Apollo Hospitals
मॉर्गन स्टैनली ने हेल्थकेयर कारोबार की दिग्गज कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि 24/7 के चलते दूसरी कंपनियों के मुकाबले ये कंपनी का स्टॉक डिस्काउंट पर नजर आ रहा है। कंपनी ने 18-21 महीने में नई कंपनी के लिस्टिंग का ऐलान किया है। कंपनी के ऐलान के मुताबिक अपोलो हॉस्पिटल्स के 100 शेयरों के बदले निवेशकों को नई कंपनी के करीब 195 शेयर मिलेंगे। नई कंपनी ने रेवेन्यू और EBITDA का लक्ष्य ऊंचा रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 8058 रुपये तय किया है।
सिटी ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर बुलिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 8260 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने फार्मेसी/डिजिटल हेल्थ कारोबार के डिमर्जर या लिस्टिंग का प्रस्ताव दिया है। हॉस्पिटल कारोबार इंडस्ट्री के मुकाबले ये स्टॉक 25-30% के डिस्काउंट पर नजर आ रहा है। कंपनी का कहना है कि 18-21 महीने में नई कंपनी की लिस्टिंग हो सकती है। अपोलो हॉस्पिटल्स के 100 शेयरों के बदले नई कंपनी के मिलेंगे करीब 195 शेयर मिल सकते हैं। अपोलो हॉस्पिटल्स के लिए डेवलपमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)