Bajaj Auto Share Price: चौथी तिमाही में बजाज ऑटो के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। मुनाफे, आय और EBITDA में करीब 6 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। लगातार छठी तिमाही मार्जिन 20% से ज्यादा नजर आया। बोर्ड ने 210 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी दी है। आंकड़ों के लिहाज से कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 2,049.3 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवन्यू बढ़कर 12,148 करोड़ रुपये हो गया। इस पर नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी राय जाहिर की है। बर्नस्टीन और सीएलएसए ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है जबकि जेफरीज ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है।
सीएलएसए ने बजाज ऑटो पर कहा कि तिमाही आधार पर Q4 में EBITDA मार्जिन 20.2% पर फ्लैट रही। Q4 में EBITDA मार्जिन अनुमान के मुताबिक देखने को मिली। इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स का मार्केट शेयर 12% बढ़ा। Q4 में 2 व्हीलर्स मार्केट शेयर बढ़कर 25% हुआ। अफोर्डेबल प्रोडक्ट के लॉन्च से मार्केट शेयर बढ़ा है। FY26 में घरेलू 2 व्हीलर्स में 7% वॉल्यूम ग्रोथ संभव है। FY26 में एक्सपोर्ट्स में 12% बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म राय दी है। इसका लक्ष्य 10149 रुपये तय किया है।
जेफरीज ने बजाज ऑटो पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 8000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। इसके नतीजों को बेहतर औसत बिक्री कीमत से सपोर्ट मिला। घरेलू और टू व्हीलर एक्सपोर्ट का आउटलुक मजबूत देखने को मिला। घरेलू मोटरसाइकल में मार्केट शेयर में कमी से चिंता नजर आई।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )