Bank of Baroda के मुनाफे में रिकॉर्ड 168% वृद्धि, ब्रोकरेज के मुताबिक सेकंड हाफ में स्टॉक दिखा सकता है तेजी

Bank of Baroda ने चौथी तिमाही के लिए अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही शुद्ध मुनाफा 4,775 करोड़ रुपये दर्ज किया। मुनाफे में सालाना आधार पर 168 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। इस दौरान 14,110 करोड़ रुपये का वार्षिक शुद्ध मुनाफा भी रिकॉर्ड स्तर पर रहा। बैंक के शेयरों में 17 मई को दूसरे सेशन में तेजी आने की संभावना है

अपडेटेड May 17, 2023 पर 11:11 AM
Story continues below Advertisement
Bank of Baroda पर JP Morgan ने 230 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'ओवरवेट' कॉल को बरकरार रखा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयरों में 17 मई को दूसरे सेशन में तेजी आने की संभावना है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की मंगलवार को बाजार समय के दौरान तिमाही आय की रिपोर्ट के बाद इसमें पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखाई दिये। बैंक ने जनवरी-मार्च के लिए अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही शुद्ध मुनाफा 4,775 करोड़ रुपये दर्ज किया। जिसमें सालाना आधार पर 168 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई है। इस दौरान 14,110 करोड़ रुपये का वार्षिक शुद्ध मुनाफा भी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा। जो वित्त वर्ष 22 के 7,272 करोड़ रुपये से 94 प्रतिशत अधिक देखने को मिला।

    बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) जनवरी-मार्च में 34 प्रतिशत बढ़कर 11,525 करोड़ रुपये हो गई। ये एक साल पहले 8,612 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की समान तिमाही में 3.03 प्रतिशत की तुलना में शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.31 प्रतिशत पर आ गई।

    बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ और समीक्षाधीन तिमाही के दौरान डिपॉजिट ग्रोथ मजबूत रही।


    बैंक के शेयरों ने भी मजबूत नतीजों के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया दर्ज की। 16 मई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 1.44 प्रतिशत बढ़कर 186.50 रुपये पर पहुंच गया।

    ब्रोकरेजेज का स्टॉक पर समान आशावादी नजरिया है। यहां उनका मानना ​​है:

    Kotak Institutional Equities

    कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज वित्त वर्ष 23 में बैंक की शानदार अर्निंग ग्रोथ पर उत्साहित है। इसका मानना ​​है कि इसने बड़े सार्वजनिक बैंकों के बीच अच्छी तरह से पोजीशन बना कर रखी है। इसके सभी व्यावसायिक मेट्रिक्स शीर्ष-स्तरीय बैंकों के करीब जा रहे हैं। ब्रोकरेज ने इस पर 200 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ 'ऐड' रेटिंग दी है।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    JP Morgan

    ग्लोबल ब्रोकिंग और रिसर्च फर्म जेपी मॉर्गन ने 230 रुपये के मूल्य लक्ष्य के साथ स्टॉक पर अपने 'ओवरवेट' कॉल को बरकरार रखा है। एक रिपोर्ट में ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि पिछली चार तिमाहियों में बैंक का मुनाफा क्रेडिट कॉस्ट के कम होने की वजह से दोगुना से अधिक रहा है।

    Macquarie

    मैक्वेरी Bank of Baroda के मुनाफे के लिए नॉर्मलाइज्ड क्रेडिट कॉस्ट को महत्वपूर्ण मानता है। ब्रोकिंग हाउस ने इस शेयर के लिए 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है और लक्ष्य को 180 रुपये तय किया है।

    Nuvama Institutional Equities

    नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना ​​है कि बैंक ऑफ बड़ौदा पर 220 रुपये के मूल्य लक्ष्य के साथ 'खरीद' कॉल को बरकरार रखा है। उनका कहना है कि यह प्रदर्शन जारी रह सकता है। स्टॉक की री- रेटिंग की संभावना है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।