सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

GREAVES COTTON पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उन्होंने कहा कि सूत्रों के मुताबिक EV 2-व्हीलर को मिलने वाली सब्सिडी घट सकती है। FAME2 के तहत सरकार ने नए सब्सिडी फॉर्मूला का प्रस्ताव दिया है। नई सब्सिडी स्कीम या नए सब्सिडी फॉर्मूला में गाड़ियों को कम सब्सिडी मिलने का अनुमान जताया गया है

अपडेटेड May 17, 2023 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
CREDITACCESS GRAMIN पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल देकर कहा है कि Q4 में सालाना आधार पर मुनाफा 159 करोड़ रुपये से बढ़कर 297 करोड़ रुपये रहा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    भारती एयरटेल के चौथी तिमाही के नतीजे मिले जुले रहे। कंपनी का मुनाफा इस दौरान 89% बढ़ा। लेकिन इस दौरान रेवेन्यू का आंकड़ा अनुमान से कम रहा। हालांकि मार्जिन उम्मीद से कहीं बेहतर रही। कंपनी का ARPU फ्लैट रहा। दूसरी तरफ भविष्य में नुकसान से बचने के लिए वोडाफोन PLC ने वोडाफोन-आइडिया से किनारा किया। इसने कंपनी में अपने निवेश की वैल्यू को जीरो किया। अब वोडाफोन PLC किसी तरह के पेमेंट के लिए जिम्मेदार नहीं होगी। इन दोनों स्टॉक्स पर आज एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TVS ELECTRONICS और CREDITACCESS GRAMIN सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

    आशीष वर्मा की टीम

    1. TVS ELECTRONICS (Green)

    कैबिनेट आज IT हार्डवेयर PLI स्कीम 2.0 को हरी झंडी दे सकती है। PLI स्कीम 2.0 के तहत 17000 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी संभव है। सरकार स्कीम में मिलने वाले इंसेंटिव भी बढ़ा सकती है


    2. D-LINK INDIA (Green)

    कैबिनेट आज IT हार्डवेयर PLI स्कीम 2.0 को हरी झंडी दे सकती है। PLI स्कीम 2.0 के तहत 17000 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी संभव है। सरकार स्कीम में मिलने वाले इंसेंटिव भी बढ़ा सकती है

    3. GREAVES COTTON (Red)

    सूत्रों के मुताबिक EV 2-व्हीलर को मिलने वाली सब्सिडी कम हो सकती है। सरकार ने FAME2 के तहत नए सब्सिडी फॉर्मूला का प्रस्ताव दिया। नई सब्सिडी स्कीम में गाड़ियों को कम सब्सिडी मिलने का अनुमान है

    4. AMBER ENTERPRISES (Green)

    सालाना आधार पर चौथी तिमाही में मुनाफा 57 करोड़ रुपये से बढ़कर 104 करोड़ रुपये हो गया। Q4 में आय 1,937 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,003 करोड़ रुपये हो गया

    5. CHEMPLAST SANMAR (Red)

    सालाना आधार Q4 में मुनाफा 232 करोड़ रुपये से घटकर 46 करोड़ रुपये हो गया। Q4 में आय 1,807 करोड़ रुपये से घटकर 1,147 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर Q4 में EBITDA 347 करोड़ रुपये से घटकर 97 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 19.2% से घटकर 8.5% रही

    6. OBEROI REALTY (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में EBITDA मार्जिन 42.7% से घटकर 38.4% रहा। बोर्ड ने NCDs के जरिए 1,500 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने को मंजूरी दी है

    7. PARAS DEFENCE (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में EBITDA 17.6 करोड़ रुपये से घटकर 17.2 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 28.8% से घटकर 26.4% रही

    8. JK PAPER (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 334 करोड़ रुपये से घटकर 284 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 566 करोड़ रुपये से घटकर 484 करोड़ रुपये रहा

    9. GOA CARBON (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 15 करोड़ रुपये से घटकर 5 करोड़ रुपये रहा

    10. MOREPEN LAB (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 12 करोड़ रुपये से घटकर 8 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 368 करोड़ रुपये से घटकर 363 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 19 करोड़ रुपये से घटकर 15 करोड़ रुपये रहा

    Adani-Hindenburg Case: जांच की मांग वाली जनहित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कल 17 मई को करेगा सुनवाई

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- CREDITACCESS GRAMIN (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 159 करोड़ रुपये से बढ़कर 297 करोड़ रुपये रहा। Q4 में NII 555 करोड़ रुपये से बढ़कर 720 करोड़ रुपये रही

    2-CCL PRODUCT (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 53 करोड़ रुपये से बढ़कर 85 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 376 करोड़ रुपये से बढ़कर 520 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 84 करोड़ रुपये से बढ़कर 113 करोड़ रुपये रहा

    3-HUME PIPE (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 20 करोड़ रुपये से घटकर 16 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 45 करोड़ रुपये से घटकर 42 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 11.6% से घटकर 9.2% रहा

    4-METROPOLIS (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 36 करोड़ रुपये से घटकर 33 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 286 करोड़ रुपये से घटकर 283 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 70.5 करोड़ रुपये से घटकर 70.3 करोड़ रुपये रहा

    5-NAVNEET (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 31 करोड़ रुपये से घटकर 23 करोड़ रुपये रहा। Q4 में PAT मार्जिन 9% से घटकर 6% रही। Q4 में EBITDA 5% घटा, EBITDA 63 करोड़ रुपये से घटकर 60 करोड़ रुपये रहा

    6-TIRVENI TURBINE

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 68% बढ़ा। मुनाफा 33 करोड़ रुपये से बढ़कर 56 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 56% बढ़ी। आय 237 करोड़ रुपये से बढ़कर 370 करोड़ रुपये रही

    7-TVS MOTOR (Red)

    सूत्रों के मुताबिक EV 2-व्हीलर को मिलने वाली सब्सिडी कम हो सकती है। सरकार ने FAME2 के तहत नए सब्सिडी फॉर्मूला का प्रस्ताव दिया। नई सब्सिडी स्कीम में गाड़ियों को कम सब्सिडी मिलने का अनुमान है

    8-HERO MOTO (Red)

    सूत्रों के मुताबिक EV 2-व्हीलर को मिलने वाली सब्सिडी कम हो सकती है। सरकार ने FAME2 के तहत नए सब्सिडी फॉर्मूला का प्रस्ताव दिया। नई सब्सिडी स्कीम में गाड़ियों को कम सब्सिडी मिलने का अनुमान है

    9-Kaynes Tech (Red)

    चौथी तिमाही में कंपनी के रेवन्यू में 59 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली

    10- IOC (Green)

    CLSA की शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 105 रुपये/शेयर तय किया है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।