RBI ने बुधवार 8 जून को क्रेडिट पॉलिसी जारी करते हुए रेपो रेट में आधा परसेंट की बढ़ोतरी कर दी। इसके साथ ही आरबीआई ने सिस्टम से धीरे-धीरे नकदी कम करने के संकेत भी दिये थे। पॉलिसी के बाद SBI ने कहा था कि अब EMI जल्द बढ़ने वाली है। वहीं दूसरी तरफ RBI की पॉलिसी से हाउसिंग सेक्टर को बिग बूस्ट मिला। RURAL CO-OPERATIVE BANKS को RESIDENTIAL PROJECT FUNDING की अनुमति दी गई है। इसके अलावा हाउसिंग लोन सीमा भी बढ़ाकर दोगुनी की गई जिसके बाद कल रियल एस्टेट शेयर दौड़ते हुए नजर आये थे।