शेयर बाजार में तेजी और मंदी का दौर रहना आम बात है। किसी सेक्टर में कभी उछाल आता है तो उसी सेक्टर में दूसरे दिन गिरावट भी देखी जा सकती है। किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। सरकारी घोषणाएं और नीतियां भी कंपनियों के शेयरों में तेजी और मंदी को प्रभावित करती हैं।

आम निवेशक इन सभी बातों को आपस में जोड़कर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाते हैं लेकिन बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। वे अपनी सलाह में निवेशकों को बताते हैं कि किस शेयर में कितने दिनों के लिए निवेश करने से पैसा बनाया जा सकता है।

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

CITI ने BIOCON पर खरीदारी की रेटिंग है और लक्ष्य को 350 से बढ़ाकर 360 तय किया है।

MORGAN STANLEY ने LIC HSG पर Equal-weight रेटिंग दी है और लक्ष्य को 440 रुपये से घटाकर 400 रुपये तय किया है। इसने IDBI के साथ मर्जन प्लान

को नकारा है। हालांकि RBI नियम के पालन की चुनौती बरकरार है और एसेट क्वालिटी को लेकर चिंताएं बरकरार हैं।

CREDIT SUISSE ने EDELWEISS FIN पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य को 135 रुपये से घटाकर 95 रुपये तय किया है। कंपनी के लोन बिजनेस में सुस्ती जारी है। लोनबुक में कमी के कारण EPS अनुमान 19-74 प्रतिशय घटाया है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।