Stocks on Broker's Radar: भेल (BHEL)का सितंबर तिमाही में मुनाफा 96.7 करोड़ रुपये रहा। BHEL ने पिछले वर्ष इसी तिमाही में 58.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। तिमाही के दौरान रेवेन्यू 6584 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान EBITDA मार्जिन 4.2 प्रतिशत रहा। इस स्टॉक पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल ने अच्छे नतीजे पेश किये। टैरिफ बढ़ने से कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ी। इसकी Average Revenue Per User 10.4% बढ़कर 233 रुपये पर पहुंचा। वहीं अफ्रीका में एकमुश्त घाटे की वजह से मुनाफे में दबाव दिखा। एयरटेल के अच्छे नतीजों के बावजूद यूबीएस ने इस पर न्यूट्रल कॉल दी है।
सीएलएसए ने भेल पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 189 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हमारी शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार है। थर्मल पावर उपकरण में L&T की एंट्री से कंपनी के लिए चुनौती बढ़ेगी। FY26CL के 40x पर शेयर की प्राइसिंग नजर आ रही है। कंपनी के Q2 में एक्जीक्यूशन में 33% का उछाल नजर आया। फॉसिल ऑर्डर में तेजी से फायदा संभव है। कंपनी के थर्मल बिजनेस का आउटलुक उत्साहजनक नहीं रहा है।
यूबीएस ने भारती एयरटेल पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,595 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 में कंसोलिडेटेड आय और EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। ब्रोकरेज के मुताबिक हाल की टैरिफ वृद्धि के कारण भारत के मोबाइल रेवन्यू में तिमाही आधार पर 10.3% की वृद्धि हुई है। होम ब्रॉडबैंड, अफ्रीका और एंटरप्राइज अनुमान से थोड़ा आगे रहे। हालांकि डिजिटल टीवी अनुमान से थोड़ा नीचे आया। तिमाही के दौरान एक्सेप्शनल लॉस के कारण PAT अनुमान से 21% कम रहा।
नोमुरा ने एसीसी पर न्यूट्रल कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,400 रुपये दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक 22 सितंबर के बाद से कंपनी का EBITDA सबसे कम रहा। FY25F/26F के लिए सीमेंट EBITDA अनुमान में 18%/1% की कटौती की है।
सीएलएसए ने आईटीस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट 120 रुपये दिया है। उनका कहना है कि Q2 में मुनाफा अनुमान से काफी कम रहा। ब्रोकरेज के मुताबिक उम्मीद से ज्यादा इन्वेंटरी घाटे से कोर PBT निगेटिव में आ गया। एकमुश्त प्रोविजन राइटबैक से मुनाफे को सपोर्ट मिला। इन्होंने FY25-27CL PAT में 6%-20% की कटौती की है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)