SBI Securities के मुताबिक इन 4 थीम्स में अगले 12 महीनों में बनेगा बढ़िया पैसा
पूरी दुनिया को ठप कर देने वाली महामारी अब धीरे-धीरे दूर होती दिख रही है। तीसरी लहर जिसने 2021 के अंत के दौरान भारत में गति प्राप्त की थी, जनवरी के अंत और फरवरी 2022 की शुरुआत तक चरम पर पहुंच गई। केंद्र सरकार अब राज्यों से सभी महामारी प्रतिबंधों को हटाने का भी आग्रह कर रही है जिससे सभी क्षेत्र पूरी क्षमता से चल सकें और पूर्ण गति से और भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान कर सकें।
जब हम वापस सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में SBI Securities ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने स्मार्ट तरीके से वापसी की है और कुछ हाई फ्रिक्वेंसी इंडीकेटर्स इसकी पुष्टि करते हैं।
हाई फ्रिक्वेंसी इंकोनॉमिक इंडीकेटर्स से सकारात्मक संकेतों को देखते हुए, ब्रोकरेज विशेष रूप से कुछ क्षेत्रों में बुलिश हैं और इन सेक्टर से कुछ शेयरों की पहचान की है जो 12 महीने की अवधि में बढ़ियां रिटर्न दे सकते हैं।
Multiplex business
PVR Ltd और Inox Leisure Ltd ने दिसंबर 2021 की तिमाही में घटें हुए प्रतिबंधों के चलते फुटफॉल में अच्छी रिकवरी देखी। फरवरी 2022 के अंत या मार्च 2022 की शुरुआत में प्रतिबंध पूरी तरह से हटा दिए जाने के बाद फुटफॉल महामारी के पहले के स्तरों को पार करने की संभावना है। औसत टिकट मूल्य (ATP) और प्रति व्यक्ति खर्च (SPH) महामारी के पूर्व के स्तर से ऊपर चला गया है जो पीवीआर और आईनॉक्स दोनों के लिए बेहतर प्राइसिंग पावर का संकेत देता है।
एसबीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 2022-24 की अवधि के दौरान हम उम्मीद करते हैं कि पीवीआर और आईनॉक्स में डबल डिजिट की अर्निंग ग्रोथ दर्ज होगी और दोहरे अंकों में रिटर्न मिलेगा जबकि फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव बना रहेगा।"
Travel business
महामारी के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था, लेकिन वित्त वर्ष 2022 के पहले नौ महीनों में 103% सालाना वृद्धि के साथ 13.2 करोड़ यात्री हो जाने से चीजें बेहतर दिख रही थीं। यात्रा प्रतिबंधों में ढील के चलते पैसेंजर एयर ट्रैफिक में रिकवरी के अनुरूप लगेज इंडस्ट्री की बिक्री फिर से शुरू होने की उम्मीद है। इसकी वजह से VIP Industries और Safari को पैसेंजर ट्रैफिक में वृद्धि के चलते फायदा हो सकता है।
इसके साथ ही होटल उद्योग को भी अगले 12 महीनों में अच्छा फायदा होगा। ब्रोकरेज का मानना है कि ट्रवेल बिजनेस में ग्रोथ आने से VIP Industries का कारोबार बढ़ेगा। इसके अलावा रेल टिकटों की धुंआधार बिक्री से IRCTC को भी फायदा होगा। वहीं स्थितियां सामान्य होने पर लोग एम्यूमेंट पार्क्स घूमने को निकलेंगे जिससे Mahindra Holidays और Wonderla को भी फायदा होगा।
SBI Securities की रिपोर्ट में कहा गया है, "QSR, fine dine, apparels, fashion, amusement parks, jewellery इत्यादि जैसे उपभोक्ता क्षेत्रों में सभी प्रमुख ऑपरेटिंग मेट्रिक्स में खपत बढ़ने का संकेत मिल रहा है।"
ब्रोकरेजेस ने Jubilant Foodworks और Sapphire Foods, TCNS Clothing में आने वाले साल में तेजी की उम्मीद जताई है।
Commercial rentals
टीकाकरण में तेजी, व्यावसायिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने और कॉरपोरेट्स द्वारा लगातार मजबूत हायरिंग को देखते हुए पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के बीच ब्रोकरेज को ऑफिस मार्केट में रिकवरी दिखती है।
ब्रोकरेज ने कहा, “हमें उम्मीद है कि ऑफिस रेंटल में तेजी आएगी क्योंकि ऑक्यूपेंसी लेवल अब प्री-कोविड स्तर पर पहुंच रहा है, जिससे सेंटीमेंट्स सुधर रहे हैं। ये तेजी आउटसोर्सिंग और मजबूत हायरिंग के कारण है।”
SBI Securities विशेष रूप से NESCO Ltd पर पॉजिटिव है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'वित्त वर्ष 2022 के पहले नौ महीने में रिकवरी के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं जिसके वित्त वर्ष 2023 में भी जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा कंपनी अगले पांच वर्षों में और अधिक आईटी पार्क विकसित करने पर 1,800 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रही है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )