टॉप 10 कंपनियों में से 7 का m-cap ₹96201 करोड़ बढ़ा, किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। मार्केट कैप 28,282.86 करोड़ रुपये बढ़कर 21,20,335.47 करोड़ रुपये हो गया। रुख के उलट भारती एयरटेल का मार्केट कैप 35,239.01 करोड़ रुपये घट गया

अपडेटेड Nov 30, 2025 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
पिछले सप्ताह सेंसेक्स 474.75 अंक या 0.55 प्रतिशत चढ़ा।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 96,200.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस को हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 474.75 अंक या 0.55 प्रतिशत चढ़ा। टॉप 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। वहीं भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप घट गया।

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 28,282.86 करोड़ रुपये बढ़कर 21,20,335.47 करोड़ रुपये हो गया। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 20,347.52 करोड़ रुपये बढ़कर 6,45,676.11 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 13,611.11 करोड़ रुपये बढ़कर 15,48,743.67 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 13,599.62 करोड़ रुपये बढ़कर 9,92,725.97 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 7,671.41 करोड़ रुपये बढ़कर 5,79,644.16 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 6,415.28 करोड़ रुपये बढ़कर 9,04,185.15 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 6,273.15 करोड़ रुपये बढ़कर 6,47,961.98 करोड़ रुपये हो गया।

बाकी 3 कंपनियों को कितना नुकसान


इस रुख के उलट भारती एयरटेल का मार्केट कैप 35,239.01 करोड़ रुपये घटकर 11,98,040.84 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह LIC का मार्केट कैप 4,996.75 करोड़ रुपये घटकर 5,65,581.29 करोड़ रुपये और TCS का 3,762.81 करोड़ रुपये घटकर 11,35,952.85 करोड़ रुपये पर आ गया।सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: HDFC Bank, भारती एयरटेल, TCS, ICICI Bank, SBI, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC का स्थान रहा।

Stock Market Holidays in December: दिसंबर में शेयर बाजार कितने दिन बंद, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

नए शुरू हो रहे सप्ताह में 2 दिसंबर को BSE SME पर SSMD Agrotech India की लिस्टिंग होगी। 3 दिसंबर को BSE SME पर Mother Nutri Foods और K K Silk Mills के शेयर शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद 5 दिसंबर को BSE SME पर Exato Technologies, Logiciel Solutions और Purple Wave Infocom के शेयरों के लिस्ट होने की उम्मीद है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।