L&T TECHNOLOGY SERVICES Share Price: एलएंडटी टेक सर्विसेस के Q3 नतीजे अनुमान पर खरे उतरे हैं। कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में करीब डेढ़ परसेंट की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मार्जिन उम्मीद से कहीं बेहतर एक परसेंट बढ़ा। आंकड़ों के लिहाज से तिमाही आधार पर Q3 में मुनाफा 319.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 322.4 करोड़ रुपये रहा। Q3 में $ आय $30.7 करोड़ से बढ़कर $31.2 करोड़ रही। Q3 में आय 2,572.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,653 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBIT 387.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 422 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBIT मार्जिन 15% से बढ़कर 16% रही। FY25 के लिए गाइडेंस के लिहाज से CC रेवेन्यू ग्रोथ करीब 10% रहने का अनुमान है। मिडियम टर्म रेवेन्यू आउटलुक $200 करोड़ पर बरकरार है। वहीं EBIT मार्जिन 17-18% रहने का अनुमान है। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है।
आज बाजार खुलने के बाद सुबह 9.22 बजे कंपनी का स्टॉक 8.23 प्रतिशत या 399.25 रुपये उछल कर 5251.00 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
BROKERAGES ON L&T TECHNOLOGY SERVICES
HSBC ON L&T TECHNOLOGY SERVICES
एचएसबीसी ने एलएंटडी टेक्नोलॉजी सर्विसेस परखरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Q3 नतीजे अच्छे रहे हैं। लेकिन FY25 गाइडेंस में थोड़ी कमी देखने को मिली। Intelliswift के इंटीग्रेशन से मार्जिन पर असर दिख सकता है। उम्मीद से बेहतर सिनर्जी पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। सेक्टर में बेहतरीन ER&D क्षमता, वैल्युएशन भी आकर्षक है।
Nomura On L&T TECHNOLOGY SERVICES
नोमुरा ने एलएंटडी टेक्नोलॉजी सर्विसेस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 4900 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजों में रेवन्यू और मार्जिन दोनों स्तरों पर मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला। कंपनी ने अच्छी डील्स की हैं। पाइपलाइन मजबूत है। उन्होंने FY25 गाइडेंस को 8% ऑर्गेनिक ग्रोथ तक सीमित कर दिया। उनका मानना है कि FY26-27 में EBIT मार्जिन में धीरे-धीरे सुधार होगा। स्टॉक वर्तमान में 27.8x FY27 ईपीएस पर कारोबार कर रहा है।
CITI ON L&T TECHNOLOGY SERVICES
सिटी ने एलएंटडी टेक्नोलॉजी सर्विसेस पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 4,435 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 रेवेन्यू और EBIT अनुमान से थोड़े बेहतर रहे। वहीं मैनेजमेंट का कहना है कि कमजोर Q2 के बाद लार्ज डील्स की रिकॉर्ड बुकिंग हुई है।
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/top-20-stocks-today-16-january-2025-intraday-tips-stocks-to-buy-and-sell-lt-technology-icici-lombard-services-1951030.html