किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। आज दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों ने कई स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। एमएंडएम फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली और जेफरीज ने अपनी राय दी है। वहीं एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर भी मॉर्गन स्टैनली ने अपनी कॉल दी है। जबकि कजारिया सिरामिक्स पर जेफरीज ने अपनी रणनीति बताई है। जानते हैं इन ब्रोकरेज फर्मों ने इन स्टॉक्स पर विशेष रूप से क्या रेटिंग्स दी है-
MS On M&M FINANCE ; Overweight Rating ; Target At 225/Share
MS की M&M FINANCE पर रणनीति
Jefferies On M&M FINANCE ; Underperform Call ; Target At 155/Share
Jefferies की M&M FINANCE पर रणनीति
Jefferies ने M&M FINANCE पर रणनीति बताते हुए इस पर अंडरपरफॉर्म कॉल दी है। उन्होंने इसका टारगेट 155 रुपये तय किया है।
MS On LIC HOUSING ; Underweight Call ; Target Cut To 320 From 375/Share
MS की LIC HOUSING पर रणनीति
MS ने LIC HOUSING पर रणनीति बताते हुए इस पर अंडरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 375 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 320 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि FY23-25 के लिए उन्होंने इसका EPS अनुमान क्रमशः 14%, 6% और 13% घटाया है।
JEFFERIES ON KAJARIA ; Buy Call ; Target At 1,400/Share
JEFFERIES की KAJARIA पर रणनीति
JEFFERIES ने KAJARIA पर खरीदारी की कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इन्होंने इसका FY23 के लिए EPS अनुमान घटाया है। जबकि FY24-25 के लिए EPS अनुमान बरकरार रखा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )