सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। आज ब्रोकरेजेज ने वोल्टाज पर अपनी रिपोर्ट जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने रिटेल स्टोर्स डीमार्ट के जरिये कारोबार करने वाली एवन्यू सुपरमार्ट पर अपनी रिपोर्ट दी है। इन स्टॉक्स पर निवेशकों का क्या रणनीति अपनानी चाहिए जिससे कि उनको कमाई हो सके। इससे निवेशकों को एक आइडिया प्राप्त होता है ताकि वे इसमें ट्रेड ले सकें। तो जानते है आज इन स्टॉक्स पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज का खरीदने, बेचने या होल्ड करने में से क्या है नजरिया-
JEFFERIES ON VOLTAS ; Buy Call ; Target Cut To 1,200/Share
JEFFERIES की VOLTAS पर राय
NOMURA ON VOLTAS ; Upgrade To Buy ; Target At 1,083/Share
NOMURA ने VOLTAS पर रेटिंग बढ़ाई है। उन्होंने इसकी रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। इस शेयर का लक्ष्य 1083 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उन्होंने कहा कि इस वैल्यूएशन आकर्षक लग रहा है। हालांकि इन्होंने इसके FY23-25 के लिए EPS अनुमान में 13%/9%/6% कटौती की है।
CITI ON VOLTAS ; Buy Rating ; Target At 1,075/Share
CITI ने VOLTAS पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 1075 रुपये तय किया है। इसका रूम एसी में मार्केट शेयर मिला जुला देखने को मिला है।
Citi On Avenue Supermart ; Sell Call ; Target at 3,500/Share
Citi की Avenue Supermart पर राय
Citi ने Avenue Supermart पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 3500 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसकी नजदीकी से मध्यम अवधि में कमाई में कई प्रकार के जोखिम नजर आ रहे हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )