Credit Cards

Experts views : निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव, शॉर्ट टर्म में बाजार में और तेजी आने की संभावना

Market trend : अच्छे ग्लोबल संकेतों और भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता को लेकर बने नए उत्साह के चलते घरेलू शेयर बाजारों में आज भी तेजी जारी रही। रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी और निजी बैंकिंग शेयरों में बड़े आधार पर बढ़त रही। वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में मांग में सुधार की उम्मीद, एफआईआई निवेश में तेजी के शुरुआती संकेत,अमेरिकी फेड की नरम नीति और डॉलर इंडेक्स में नरमी से बाजार में और तेजी आई

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 5:18 PM
Story continues below Advertisement
Market cues : वीकली चार्ट पर हायर टॉप और बॉटम जैसे बड़े स्तर का तेजी वाला पैटर्न बरकरार है और निफ्टी अब इस क्रम के नए हॉयर फॉर्मेशन के अनुरूप है

Stock market : सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज बाजार में दीवाली देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। रियल्टी,ऑटो और FMCG शेयरों में भी खरीदारी रही है। कंजम्पशन,बैंकिंग और इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। PSU बैंक इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 862 अंक चढ़कर 83,468 पर बंद हुआ है। निफ्टी 262 अंक चढ़कर 25,585 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 623 अंक चढ़कर 57,423 पर बंद हुआ है। मिडकैप 271 अंक चढ़कर 59,241 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में खरीदारी रही है। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में बिकवाली रही है। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 26 पैसे मजबूत होकर 87.82 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों और भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता को लेकर बने नए उत्साह के चलते घरेलू शेयर बाजारों में आज भी तेजी जारी रही। रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी और निजी बैंकिंग शेयरों में बड़े आधार पर बढ़त रही। वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में मांग में सुधार की उम्मीद, एफआईआई निवेश में तेजी के शुरुआती संकेत,अमेरिकी फेड की नरम नीति और डॉलर इंडेक्स में नरमी से बाजार में और तेजी आई।

रुपये में आई हालिया तेजी ने भी पॉजिटिव रुझान को और मजबूत किया है। हालांकि, शॉर्ट टर्म टेंड अच्छा लग रहा है। लेकिन टिकाऊ तेजी के लिए अर्निंग ग्रोथ के साफ संकेतों और ग्लोबल ट्रेड के मोर्चे से पॉजिटिव खबरों की जरूरत है।


Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए 17 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि बुधवार को बढ़त हासिल करने के बाद निफ्टी ने गुरुवार को भी शानदार बढ़त हासिल की और 261 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। 71 अंकों की बढ़त के साथ खुलने के बाद, बाजार सत्र के शुरुआती से मध्य भाग तक बिना किसी बड़ी गिरावट के तेजी से ऊपर चढ़ा। हालांकि, अंत में 25600 के स्तर के पास मामूली कंसोलीडेशन दिखा और निफ्टी अंततः आज के हाई के करीब बंद हुआ।

डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनी है जो 25400-25500 के अहम रेजिस्टेंस (डेली/वीकलीचार्ट के अनुसार डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन) को पार कर गई है। जुलाई की शुरुआत का पिछला स्विंग हाई 25669 अब ब्रेकआउट के कगार पर है। वीकली चार्ट पर हायर टॉप और बॉटम जैसे बड़े स्तर का तेजी वाला पैटर्न बरकरार है और निफ्टी अब इस क्रम के नए हॉयर फॉर्मेशन के अनुरूप है।

निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है और शॉर्ट टर्म में बाजार में और तेजी आने की संभावना है। 25600-25700 के स्तर से ऊपर की मजबूत चाल निफ्टी को निकट भविष्य में 26000-26200 के अगले ऊपरी टारगेट की ओर ले जा सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।