पॉलीकैब, KEI इंडस्ट्रीज और RR Kabel में दिख सकती है 24% तक की तेजी, जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट से चहके केबल एंड वायर सेक्टर के स्टॉक्स

पॉलीकैब इंडिया, केईआई इंडस्ट्रीज और आरआर केबल जैसे केबल और वायर शेयरों में सोमवार, 14 जुलाई को बढ़त दर्ज की गई। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने KEI Industries पर 4,500 रुपये के लक्ष्य के साथ "बाय" रेटिंग दी है। इनका दिया हुआ टारगेट प्राइस इसके पिछले बंद भाव 3,612.3 रुपये से 25% अधिक की तेजी दर्शाता है

अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 2:05 PM
Story continues below Advertisement
RR Kabel पर ब्रोकरेज ने ₹1,640 प्रति शेयर के मूल्य लक्ष्य के साथ खरीदारी की राय दी है। ये टारगेट प्राइस शेयर के पिछले बंद भाव 1,332.1 रुपये प्रति शेयर से 23% की संभावित बढ़त दर्शाता है

पॉलीकैब इंडिया (Polycab India), केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) और आरआर केबल (RR Kabel) जैसे केबल और वायर शेयरों में सोमवार, 14 जुलाई को बढ़त दर्ज की गई। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि वह इस सेक्टर के प्रति सकारात्मक हैं। ब्रोकरेज इन शेयरों में 24% तक की तेजी का अनुमान लगा रहे हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 तक भारत का केबल और वायर बिजनेस ₹90,000 करोड़ का होने का अनुमान है। भविष्य में इस सेक्टर के ऊपर की ओर बढ़ने का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2025-28 के दौरान सेक्टर में 12% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) दिख सकती है। इससे वित्त वर्ष 2028 तक सेक्टर के ₹1.25 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।

केबल वायर सेक्टर की तेजी पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट के बाद वायर & केबल्स शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि देश से वायर & केबल का एक्सपोर्ट बढ़ा है। 5 साल में इस सेक्टर का एक्सपोर्ट 0.9% से बढ़कर 1.3% हुआ है। W&C में Organized मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने आगे कहा कि नए प्लेयर के एंट्री से मौजूदा प्लेयर को खतरा नहीं है। नए प्लेयर से Unorganized सेक्टर को नुकसान हो रहा है। अल्ट्राटेक की दिसंबर 2026 में इस सेक्टर में एंट्री हुई है। वहीं अदाणी ग्रुप की FY28 से इसमें एंट्री होने जा रही है। इंडस्ट्री में FY28 तक 12% CAGR ग्रोथ का अनुमान है। रिन्यूएबल एनर्जी, डेटा सेंटर, हाउसिंग से मांग बढ़ रही है।


Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

JM FINANCIAL ON WIRE & CABLES

जेएम फाइनेंशियल ने पॉलीकैब इंडिया पर ₹7,900 प्रति शेयर के मूल्य लक्ष्य के साथ "बाय" रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। इसका अर्थ है कि इसके पिछले बंद भाव ₹6,705.5 से इसमें 17.8% की संभावित बढ़त देखने को मिल सकती है।

जेएम फाइनेंशियल ने केईआई इंडस्ट्रीज पर ₹4,500 प्रति शेयर के मूल्य लक्ष्य के साथ "बाय" रेटिंग दी है। इनका दिया हुआ टारगेट प्राइस इसके पिछले बंद भाव ₹3,612.3 से 25% अधिक की तेजी दर्शाता है।

ब्रोकरेज ने आरआर केबल पर ₹1,640 प्रति शेयर के मूल्य लक्ष्य के साथ "बाय" रेटिंग दी है। ये टारगेट प्राइस शेयर के पिछले बंद भाव ₹1,332.1 प्रति शेयर से 23% की संभावित बढ़त दर्शाता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jul 14, 2025 2:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।