Samvardhana Motherson Share Price: संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर आज सोमवार 17 फरवरी को शुरुआती कारोबार में गिरावट पर नजर आये। कंपनी का मुनाफा बढ़ने के बावजूद स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने Q3 FY25 के लिए 879 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। ये मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही में 542 करोड़ रुपये से 62% अधिक है। कंपनी का रेवन्यू सालाना आधार पर लगभग 8% बढ़कर 27,666 करोड़ रुपये हो गया। जबकि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में यह 25,644 करोड़ रुपये रहा था। इसका EBITDA सुधरकर 2,776 करोड़ रुपये हो गया, जबकि खर्च 7% बढ़कर 26,559 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक सुबह 11.07 बजे के दौरान 2.33 प्रतिशत या 2,94 रुपये गिर कर 123.27 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है।
BROKERAGES ON Samvardhana Motherson
NOMURA ON Samvardhana Motherson
JPMORGAN ON Samvardhana Motherson
जेपी मॉर्गन ने संवर्धन मदरसन पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य घटाया है। ब्रोकरेज ने लक्ष्य 190 रुपये से घटाकर 160 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत नजर आ रही है। FY25-27 के लिए इसका EPS अनुमान 8-11% घटाया है। OEM लॉन्च में देरी, निकट अवधि में ऑटो इनका नरम आउटलुक बना हुआ है।
CLSA ON Samvardhana Motherson
सीएलएसए ने संवर्धन मदरसन पर राय देते हुए कहा कि कंपनी का मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहा जबकि ग्रोथ में मजबूती देखने को मिली। सालाना आधार पर रेवेन्यू में 8% की मजबूती नजर आई। कर्ज में काफी कमी देखने को मिली। इस समय नेट कर्ज/EBITDA 0.9x पर दिखाई दे रहा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म कॉल दी है। उन्होंने इसका टारगेट 190 रुपये से घटाकर 167 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )