Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: बीईएल, एचपीसीएल, एनटीपीसी पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस

BEL पर जेफरीज ने खरीदारी की राय देकर इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 370 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक मार्जिन और रेवन्यू दोनों उम्मीद से ज्यादा रहा। Q1 में EBITDA उम्मीद से 33% अधिक था। कंपनी घरेलू रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स में मार्केट लीडर है। सेना, नौसेना और वायु सेना में खर्च बढ़ने से कंपनी को फायदा होगा

अपडेटेड Jul 30, 2024 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
NTPC पर जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इसके रिन्यूएबल एनर्जी में तेजी से री-रेटिंग संभव है। इस पर खरीदारी की राय देकर इसके शेयर का लक्ष्य 485 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar: सेना के लिए 22 इंटरसेप्टर बोट खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। DAC ने रक्षा खरीद के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। सेना BEL से एडवांस लैंड नेविगेशन सिस्टम खरीदेगी। इस स्टॉक पर जेफरीज ने बुलिश राय दी है। HPCL का Q1 में मुनाफा तिमाही आधार पर 2,842 करोड़ रुपये से घटकर 355.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 4,804 करोड़ रुपये से घटकर 2,107.7 करोड़ रुपये रही। Q1 में आय बिना बदलाव 1.14 लाख करोड़ रुपये रही। इस स्टॉक पर सिटी ने खरीदारी ही करवाई है। इसके अलावा एनटपीसी भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गया है। इस पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक पर कितना दिया टारगेट प्राइस-

    JEFFERIES ON BEL

    जेफरीज ने बीईएल पर खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 370 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q1 में EBITDA उम्मीद से 33% अधिक था। मार्जिन और रेवन्यू दोनों उम्मीद से ज्यादा रहा। कंपनी घरेलू रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स में मार्केट लीडर है। सेना, नौसेना और वायु सेना में खर्च बढ़ने से कंपनी को लाभ होगा। ऑर्डर फ्लो आउटलुक पर मैनेजमेंट उत्साहित नजर आ रहा है। हालांकि नॉन-डिफेंस प्रगति मंद बनी हुई है। FY24-FY27 में ऑर्डर बुक और पाइपलाइन के आधार पर रेवन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ नजर आ सकती है।


    सिर्फ 1 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 6% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 8 स्टॉक्स पर खेला दांव

    Citi On HPCL

    सिटी ने एचपीसीएल पर खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का टारगेट 420 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q1 में EBITDA अनुमान से काफी नीचे रहा। GRM उम्मीद के मुताबिक तिमाही दर तिमाही $7/बीबीएल से गिरकर $5/बीबीएल पर आ गया। हालांकि ये हमारे अनुमानित $4.5/बीबीएल से थोड़ा आगे रहा। कंपनी की शुद्ध आय 360 करोड़ रुपये रही (तिमाही दर तिमाही 87% कम) रही। इसलिए ये 890 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी नीचे रही। सरकार ने एलपीजी के लिए किसी बजटीय मुआवजे की घोषणा नहीं की है। एलपीजी के लिए मुआवजे की घोषणा संभवत: साल के अंत में की जा सकती है।

    JEFFERIES ON NTPC

    एनटीपीसी पर ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इसके रिन्यूएबल एनर्जी में तेजी से री-रेटिंग संभव है। इसके साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन पर पायलट प्रोजेक्ट्स से री-रेटिंग संभव है। ब्रोकरेज ने इसमें खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 485 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q1 में मुनाफा अनुमान से 11% ज्यादा रहा। फिक्स्ड कॉस्ट अंडर रिकवरी 200 करोड़ रुपये रही। ऊंचे कोल, गैस प्लांट लोड फैक्टर का असर नहीं होगा। कंपनी ने Q1 में 90 MW पावर क्षमता जोड़ी। कंपनी का FY25-27 में 23 GW पावर क्षमता जोड़ने का लक्ष्य है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।