हिंदुस्तान जिंक का स्टॉक आज फोकस में रहेगा। कंपनी ने 26 रुपये/Sh चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अंतरिम डिविडेंड पर 10,986 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी द्वारा वेदांता को 7132 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया जायेगा। जबकि सरकार को 3245 करोड़ रुपये डिविडेंड मिलेगा। वहीं LIC को 297 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलेगा। जबकि रिटेल शेयरहोल्डर्स को 294 करोड़ रुपये डिविडेंड दिया जायेगा। डिविडेंड की वजह से ये स्टॉक आज ब्रोकरेज का रडार पर है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्मों ने आज MAX LIFE, HDFC LIFE और BHARTI AIRTEL पर भी दांव लगाया है। जानते हैं इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेजेज का नजरिया
सिटी ने हिंदुस्तान जिंक पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 260 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि चौथे अंतरिम डिविडेंड के रूप में 26 रुपये/Sh देने ऐलान किया है। अंतरिम डिविडेंड पर कंपनी का 10,990 करोड़ रुपये का कैश आउट फ्लो होगा। FY23 में 75.5 रुपये/Sh कुल डिविडेंड दिया है। FY23 में डिविडेंड पर $390 करोड़ का खर्च हुआ है। चौथे डिविडेंड के बाद कंपनी नेट कैश से नेट कर्ज में आ जाएगी।
सीएलएसए ने लाइफ इंश्योरेंस पर राय देते हुए कहा कि फरवरी-मार्च में खरीदी पॉलिसी का असर H1FY24 पर देखने को मिलेगा। बजट में बदलाव का असर अब खत्म हो सकता है। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन की संभावना कम है।
सीएलएसए ने MAX LIFE पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 780 रुपये तय किया है।
सीएलएसए ने HDFC LIFE पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 500 रुपये तय किया है।
सीएलएसए ने ICICI PRU पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 485 रुपये तय किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 860 रुपये प्रति शेय़र तय किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने मणप्पुरम फाइनेंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 160 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )