सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
HINDUSTAN ZINC पर एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी ने 26 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया। चौथे अंतरिम डिविडेंड पर कंपनी 10,986 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके साथ ही VEDANTA पर भी एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक में कंपनी की 64.92% हिस्सेदारी है
क्रूड के भाव में दूसरे दिन भी तेजी नजर आई। बैंकिंग संकट की चिंता कम होने से ये तेजी दिखी है। क्रूड का भाव करीब 2% उछलकर 75 डॉलर के पार पहुंच गया। इस वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सोने में कल तेज गिरावट रही। इस वजह से गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों पर भी फोकस रहेगा। दूसरी तरफ टाटा ग्रुप की मोटर सेक्टर की कंपनी टाटा मोटर्स कमर्शियल गाड़ियों के दाम 5% तक बढ़ाएगी। एक अप्रैल से नई कीमतें लागू होंगी। लिहाजा टाटा मोटर्स के स्टॉक पर भी बाजार की नजरें रहेंगी। इसके साथ सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HINDUSTAN ZINC और ZYDUS LIFE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं।
26 रुपये/शेयर के चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी चौथे अंतरिम डिविडेंड पर 10,986 करोड़ रुपये खर्च करेगी
2. VEDANTA (Green)
हिंदुस्तान जिंक 26 रुपये /शेयर के हिसाब से चौथा अंतरिम डिविडेंड देगी। हिन्दुस्तान जिंक में कंपनी की हिस्सेदारी 64.92% है
3. ORACLE FINANCIAL SERVICES (Green)
कंपनी डिविडेंड दे रही है लिहाजा शेयर में तेजी नजर आ सकती है
4. ONGC (Green)
ब्रेंट का भाव $75 के पार निकला, शेयर में तेजी की उम्मीद है
5. COAL INDIA (Green)
MACROS में सुधार नजर आ रहा है
6. IOC (Green)
पारादीप में पेट्रोकेमिकल कॉम्पेरक्स बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी मिली। प्रोजेक्ट की लागत 61,077 करोड़ रहने का अनुमान है
7. TATA POWER (Green)
MSEDCL से कंपनी की सब्सिडियरी को बड़ा ऑर्डर मिला। सोलापुर में 200 MW सोलार प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला। अगले डेढ़ साल में प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद है
8. EIL (Green)
टाटा पावर की सब्सिडियरी को MSEDCL से ऑर्डर मिला
9. DEVYANI INTERNATIONAL (RED)
टेमासेक ने 3% हिस्सेदारी 145 रुपये /शेयर के भाव पर 500 करोड़ रुपये में बेची। फ्रैंकलिन MF फ्लेक्सी कैप फंड ने 62 लाख शेयर खरीदे हैं। दिसंबर 2022 तक टेमासेक का कंपनी में 5.88% हिस्सा था
10. GREENLAM INDUSTRIES (RED)
स्मिती होल्डिंग ने 306 रुपये के भाव पर 33.42 लाख शेयर बेचे हैं
Tofacitinib दवा को US FDA से मंजूरी मिली। दवा का इस्तेमाल गठिया के इलाज में होगा
2-AURO PHARMA (Green)
Prednisolone दवा के लिए US FDA ANDA से मंजूरी मिली। इसके अलावा Teriflunomide दवा के लिए US FDA ANDA से मंजूरी मिली
3-SONATA SOFT (Green)
US की कंपनी से $16 करोड़ का नया प्रोजेक्ट मिला। कंपनी एंड-टू-एंड मॉर्डनाइजेशन, ट्रांसफॉर्मेशन का काम करेगी
4-BL KASHYAP (Green)
कंपनी को 313 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
5-HG INFRA (Green)
कंपनी को 677 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला
6 TATA MOTORS (Green)
1 अप्रैल से कमर्शियल व्हीकल की कीमतें 5% बढ़ाएगी। BS6 फेज-2 नियमों की वजह से कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया
7-BANDHAN BANK (Red)
बोर्ड ने 4,930.35 करोड़ रुपये के लोन ट्रांसफर को मंजूरी दी। एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को लोन ट्रांसफर की मंजूरी दी
8- Bharti Airtel (Green)
मॉर्गन स्टैनली की शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है, लक्ष्य 860 रुपये/शेयर तय किया
9-MANAPPURAM FINANCE (Green)
मॉर्गन स्टैनली की शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है, लक्ष्य 260 रुपये/शेयर तय किया
10- SBI LIFE (Green)
सीएलएसए ने कंपनी पर बुलिश राय दी है। इसका लक्ष्य 1325 रुपये तय किया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )