Multibagger: आज भी 19% चढ़ा यह शेयर, एक साल में दिया 483% का रिटर्न, जानें क्या करती हैं कंपनी

Multibagger Stocks: ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड (Gretex Corporate Services Ltd), 129 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू वाली एक स्मॉल कैप कंपनी है। यह कंपनी मर्चेंट बैंकिंग के कारोबार में हैं। मंगलवार को कारोबार के दौरान ग्रेटेक्स कॉरपोरेट के शेयरों में भारी तेजी देखी गई और यह 19.86% की तेजी के साथ 127.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ

अपडेटेड Mar 21, 2023 पर 11:22 PM
Story continues below Advertisement
ग्रेटेक्स कॉरपोरेट का शेयर पिछले एक साल में 483.10% चढ़ चुका है

Multibagger Stocks: ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड (Gretex Corporate Services Ltd), 129 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू वाली एक स्मॉल कैप कंपनी है। यह कंपनी मर्चेंट बैंकिंग के कारोबार में हैं। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ओला और सूमाया जैसी कंपनियां इसकी क्लाइंट्स हैं। मंगलवार 21 मार्च को कारोबार के दौरान ग्रेटेक्स कॉरपोरेट के शेयरों में भारी तेजी देखी गई और यह 19.86% की तेजी के साथ 127.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। यह शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 6 महीने और एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर (Multibagger) रिटर्न दिया है।

ग्रेटेक्स कॉरपोरेट के शेयर अगस्त 2021 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध हुए थे। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 543% की भारी उछाल आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों की कीमत 483.10% बढ़ी है। जबकि सिर्फ पिछले 6 महीने में इसने अपने निवेशकों को 118.14% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 6 महीने पहले Gretex Corporate के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और आज तक उस निवेश को बनाया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 118% बढ़कर 2.18 लाख रुपये हो गई होती।


यह भी पढ़ें- Dividend Paying Stocks : बेहतर डिविडेंड वाले शेयरों की है तलाश? ये स्टॉक्स दे रहे FD रेट्स से भी ज्यादा डिविडेंड

वहीं अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इसके शेयरों में एक लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 5.83 लाख हो गई होती। जबकि अगस्त 2021 में इसके शेयरों में 1 लाख रुपये लगाने पर आज उसकी वैल्यू 543% बढ़कर 6.43 लाख रुपये होती।

शेयर बाजार में लौटी तेजी

इस बीच भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 445 अंक से अधिक चढ़ गया। ग्लोबल बाजारों में मजबूत रुख और इंडेक्स में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार बढ़त में रहा। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 445.73 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,074.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 504.38 अंक तक चढ़ गया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।