Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज हॉस्पिटल्स, हेल्थकेयर और ओएमसी सेक्टर पर अपनी नजरें लगाई हैं। इसके चलते आज सिप्ला, सन फार्मा, ल्यूपिन, एचपीसीएल, बीपीसीएल, फोर्टिस, मैक्स हेल्थकेयर के शेयर ब्रोकर्स के रडार पर नजर आ रहे हैं। जेफरीज का हॉस्पिटल्स पर कहना है कि हेल्थ क्लेम में सरकारी दखल की खबरों से हॉस्पिटल शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। वहीं हेल्थकेयर या फार्मा स्टॉक्स में मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-4 फार्मा में ब्रोकरेज फर्मों ने अपना कवरेज शुरू किया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर क्रूड में नरमी और LPG सब्सिडी OMCs के लिए पॉजिटिव साबित हो सकती है।
जेफरीज का कहना है कि हेल्थ क्लेम में सरकारी दखल की खबरों से हॉस्पिटल शेयर गिरे हैं। ज्यादा सरकारी कंट्रोल से प्राइवेट प्लेयर्स की क्षमता विस्तार पर असर संभव है। पिछले 12-18 महीने में हॉस्पिटल शेयरों में खरीदारी का मौका मिला है। ब्रोकरेज ने कहा कि मैक्स हेल्थकेयर (MAX HEALTHCARE) और फोर्टिस (FORTIS) उनकी टॉप पिक के रूप में बरकरार है।
MORGAN STANLEY ON HEALTHCARE & PHARMA
मॉर्गन स्टैनली ने फार्मा सेक्टर पर कहा कि मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-4 फार्मा में कवरेज शुरू किया है। उन्होंने कहा कि मजबूत स्पेशियलिटी पाइपलाइन के चलते सन फार्मा पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगटे 1960 रुपये तय किया है। क्रॉनिक फोकस्ड बिजनेस, मजबूत बैलेंसशीट से सन फार्मा पर ओवरवेट नजरिया दिया है। उनका कहना है कि FY25–27 में कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ सुस्त रह सकती है। पेप्टाइड और स्पेशियलिटी से बैलेंस शीट मजबूत होगी। बायोसिमिलर में निवेश से बैलेंस शीट से सपोर्ट संभव है।
वहीं ब्रोकरेज ने ल्यूपिन पर कहा कि इसका H1 FY26 मजबूत दिख रहा है। लेकिन बाद में US से रिस्क संभव है। ल्यूपिन पर ब्रोकरेज ने इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2096 रुपये तय किया है।
डॉ रेड्डीज और सिप्ला पर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि GREVLIMID रेवेन्यू कम होने FY26 DRL और सिप्ला के ट्रांजिशन वाला साल है। डॉ रेड्डी पर उन्होंने इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1298 रुपये तय किया है। सिप्ला पर उन्होंने अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1400 रुपये तय किया है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के बारे में एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि क्रूड में नरमी और LPG सब्सिडिटी OMCs के लिए पॉजिटिव साबित हो सकती है। मजबूत मार्केटिंग मार्जिन और वॉल्यूम ग्रोथ से नतीजों को सपोर्ट मिल सकता है।
एचपीसीएल पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 480 रुपये तय किया है। वहीं बीपीसीएल पर भी खरीदारी की राय दी है और टारगेट 420 रुपये तय किया है। इसके साथ ही तीसरी ऑयल मार्केटिंग कंपनी आईओसी में खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 180 रुपये तय किया है।