Stocks On Broker's Radar: सोमवार को दिखी भारी गिरावट के बाद बाजार में आज रिकवरी नजर आ रही है। निफ्टी 250 प्वाइंट से ज्यादा उछलकर 22450 के करीब पहुंचता नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी ज्यादा देखने को मिली। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी दिख रही है। रियल्टी, सरकारी बैंक और मेटल में सबसे ज्यादा रिकवरी नजर आई। तीनों सेक्टर करीब 2% चढ़कर कारोबार करते नजर आये। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने बजाज फाइनेंस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर इंटरग्लोब एविएशन और सुवेन फार्मा के स्टॉक्स आ गये हैं। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक्स पर कौन सी रेटिंग दी और क्या टारगेट प्राइस तय किया।
सीएलएसए ने बजाज फाइनेंस पर कहा कि इसकी फॉर्म अस्थायी है, क्लास स्थायी है वाली कहावत इस शेयर के लिए सटीक बैठती है। कंपनी FY25 में खराब फॉर्म से गुजर रही थी। कंपनी की FY25 में ग्रोथ घटकर 26% पर पहुंच गई थी। हाई क्रेडिट कॉस्ट से ROE घटकर 19% हो गया था। FY26 में कंपनी अपना क्लास दिखा सकती है। कंपनी की एसेट क्वालिटी की चुनौतियां घट रही हैं। NIM/एसेट क्वालिटी से फोकस ग्रोथ पर शिफ्ट होगा। उन्होंने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 11000 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
MORGAN STANLEY ON Interglobe Aviation
मॉर्गन स्टैनली ने इंटरग्लोब एविएशन पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 6085 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सपोर्टिव यील्ड के चलते मजूबत Q4 की उम्मीद है। FY26 और FY27 EV/EBITDA के 10.4x पर 8.3x पर शेयर में ट्रेडिंग दिख सकती है। इंटरनेशनल रूट्स रैम्प अप के चलते मल्टीपल की री-रेटिंग संभव है।
गोल्डमैन सैक्स ने सुवेन फार्मा पर राय देते हुए कहा कि इसमें FY26 में मजबूत रिवाउंड और स्ट्रक्चरल ग्रोथ की उम्मीद है। टॉप 3-5 दवाओं की अच्छी मांग से ग्रोथ को सपोर्ट संभव है। नई दवा को मंजूरी से भी ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा। मध्यम अवधि में 20%+ EBITDA CAGR संभव है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1350 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)