Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार अच्छी तेजी के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 1202.96 अंक या 1.64 प्रतिशत ऊपर 74340.86 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 387.80 अंक या 1.75 प्रतिशत चढ़ कर 22549.50 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1743 शेयर बढ़े। जबकि 110 शेयर गिरे। निफ्टी पर बीईएल, टाइटन, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स और हिंडाल्को के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज की शुरुआत में सारे 50 स्टॉक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आये कारोबार के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Asian Paints
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एशियन पेंट्स का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 2376 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2400 से 2500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 2363 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Godrej Consumer Products
आशीष बहेती ने आज के लिए कंज्यूमर कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1181 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1210 से 1230 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1160 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक - Bajaj Finance
शिवांगी सरडा ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बजाज फाइनेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 8736 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 9080 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 8560 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - BSE
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में बीएसई पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 5427 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 5600 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 5349 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत आज का इंट्राडे स्टॉक - PNB Housing Finance
शिल्पा राउत ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पीएनबीसी हाउसिंग फाइनेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 972 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1020 से 1035 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 950 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - SBI Life
राजेश सातपुते ने आज के लिए इंश्योरेंस सेक्टर स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एसबीआई लाइफ का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1474 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 1420 से 1400 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)