Stocks On Broker's Radar : हिंडाल्को की सब्सिडियरी नोवेलिस की नेट इनकम सालाना आधार पर 77% बढ़कर 29.4 करोड़ डॉलर रही। एडजेस्टेड EBITDA 8% घटकर 47.3 करोड़ डॉलर रहा। तिमाही आधार पर एडजेस्टेड EBITDA 29% घटकर 47.3 करोड़ डॉलर रहा। सालाना रोल्ड प्रोडक्ट शिपमेंट्स 1% बढ़कर 957 किलोटन्स रहा। हिंडाल्को पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म राय दी है। इसके साथ ही आज टेक महिंद्रा, यूपीएल और ब्रिटानिया के स्टॉक्स भी ब्रोकर्स के रडार पर आ गये हैं। टेक महिंद्रा पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि यूपीएल और ब्रिटानिया पर ब्रोकरेज ने बाय और न्यूट्रल राय दी है।
सीएलएसए ने हिंडाल्को पर राय देते हुए कहा कि कंपनी की सहायक कंपनी नोवेलिस का एडजस्टेड EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। नोवेलिस का तिमाही आधार पर Q4 EBITDA/टन ग्रोथ 22% रहा। बेवरेज कैन की प्राइसिंग बेहतर होने से EBITDA बढ़ा। नोवेलिस ने छोटी अवधि का मार्जिन गाइडेंस नहीं दिया। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 815 रुपये तय किया है।
सीएलएसए ने टेक महिंद्रा पर रेटिंग को अपग्रेड किया है। ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग बढ़ाकर हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म किया। उनका कहना है कि कंपनी FY27 के लक्ष्य हासिल कर सकती है। कंपनी FY27 में 15% EBIT मार्जिन हासिल करने की राह पर है। कंपनी का 30% ROCE, इंडस्ट्री ज्यादा रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करने का लक्ष्य है। ब्रोकरेज का कहना है कि US टैरिफ वॉर खत्म होने से री-रेटिंग की संभावना है।
जेफरीज ने यूपीएल पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 810 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में सालाना आधार पर 68% मजबूत EBITDA ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी का कैश फ्लो बेहतर रहा कम वर्किंग कैपिटल से बैलेंसशीट में सुधार देखने को मिला। नेट डेट/EBITDA तेजी से गिरकर 1.7x हुआ।
नोमुरा ने ब्रिटानिया पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 5875 रुपये तय किया है। कीमतें बढ़ने, वॉल्यूम सुधरने से FY26 को सपोर्ट संभव है। ब्रोकरेज के मुताबिक हाल ही में मूल्य वृद्धि के साथ आरएम लागत में नरमी से मार्जिन रिकवरी को बढ़ावा मिलेगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)