Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: युनाइटेड स्पिरिट्स, पिडिलाइट और हैवेल्स पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

PIDILITE पर गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 2,850 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मजबूत ग्रॉस मार्जिन विस्तार और डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ के कारण Q3 PBT में सालाना आधार पर 64% की वृद्धि हुई है। इनपुट लागत कम होने से मैनेजमेंट का आउटलुक आशावादी बना हुआ है

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 11:38 AM
Story continues below Advertisement
UNITED SPIRIT पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 870 रुपये/शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar:  युनाइटेड स्पिरिट्स (UNITED SPIRITS) की Q3 में आय अनुमान के मुताबिक रही। प्रेस्टिज सेगमेंट में मजबूत EBITDA से मुनाफा 60% बढ़ा। P&A आय 10% बढ़ी। वहीं वॉल्यूम ग्रोथ 4.6% रही। तीसरी तिमाही में रियलाइजेशन प्रति केस 5.1% बढ़ा। मैनेजमेंट का कहना है कि प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ जारी है। इस स्टॉक पर आज मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं पिडीलाइट (PIDILITE) की Q3 में कुल वॉल्यूम ग्रोथ 10.4% रही। कंज्यूमर बिजनेस वॉल्यूम ग्रोथ 10.3% रही। मैनेजमेंट ने कहा कि टच प्वाइंट्स इनोवेशन सेगमेंट में बढ़त जारी है। इनोवेशन सेगमेंट का आय में बड़ा योगदान रहा है। गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है। इसके साथ ही आज हैवेल्स का स्टॉक भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गया है। जानते हैं किस स्टॉक के लिए कितना दिया टारगेट प्राइस-

    MACQUARIE ON UNITED SPIRIT

    मैक्वायरी ने युनाइटेड स्पिरिट्स पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 870 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 स्टैंडअलोन EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा। हायर अन्य आय को देखते हुए स्टैंडअलोन मुनाफा अधिक रहा। इसकी अच्छी ग्रॉस मार्जिन डिलीवरी पसंद आ रही है। अच्छी ग्रॉस मार्जिन अन्य इनपुट में मॉडरेशन का संकेत देती है। ये पैकेजिंग मिक्स में भी सुधार का संकेत देती है।

    Axis Bank ने Q3 में नेट प्रॉफिट, मार्जिन के मोर्चे पर किया निराश, जानें अब स्टॉक को खरीदें, होल्ड करें या बेचें


    GS ON PIDILITE

    गोल्डमैन सैक्स ने पिडीलाइट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,850 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मजबूत ग्रॉस मार्जिन विस्तार और डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ के कारण Q3 PBT में सालाना आधार पर 64% की वृद्धि हुई है। निवेश में वृद्धि के बावजूद मजबूत EBITDA मार्जिन विस्तार देखने को मिला है। इनपुट लागत कम होने से मैनेजमेंट का आउटलुक आशावादी बना हुआ है। ग्रामीण डिस्ट्रीब्यूशन को मजबूत करने और नए सेक्टर्स में प्रगति को लेकर मैनेजमेंट का आउटलुक आशावादी बना हुआ है।

    UBS ON HAVELLS

    यूबीएस ने हैवेल्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,880 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट की टिप्पणी कम डिमांड का संकेत देती है। मैनेजमेंट हाइलाइट्स में B2C लैगिंग शामिल है। B2B एक कंसिस्टेंट ट्रेंड दिख सकता है। लॉस रन-रेट में स्लोअर रिडक्शन स्पष्ट रूप से एक निगेटिव आश्चर्य है। Q3FY24 और 9MFY24 के लिए एक्स-लॉयड टॉपलाइन ग्रोथ क्रमशः 7% और 7.6% रही है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।