Tata Power में नतीजों के बाद तेजी, ब्रोकरेज फर्मों की स्टॉक पर अलग-अलग राय, जानें टारगेट प्राइस

Tata Power पर मॉर्गन स्टेनली "ओवरवेट" कॉल और 583 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ इसमें बुलिश राय दी है। उन्होंने कहा कि मुंबई और ओडिशा डिस्कॉम को छोड़कर अधिकांश बिजनेस सेगमेंट में उम्मीद से कमजोर आंकड़ों के बावजूद इस पर ओवरवेट नजरिया है। फर्म ने चौथी तिमाही में 10,000 करोड़ रुपये के नियोजित कैपेक्स पर प्रकाश डाला

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 1:00 PM
Story continues below Advertisement
Tata Power पर नुवामा ने 343 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ "रिड्यूस" रेटिंग बनाए रखी है। उनका कहना है कि कंपनी सौर मॉड्यूल और सेल मैन्युफैक्चरिंग में तेजी ला रही है

Tata Power Share Price: टाटा पावर कंपनी के शेयर 5 फरवरी को 3 प्रतिशत बढ़कर 373 रुपये पर पहुंच गये। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 10 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 1,188 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। ये अनुमान से अधिक रहा। कमाई में बढ़ोतरी कंपनी के मुख्य व्यवसायों- उत्पादन, पारेषण, वितरण और नवीकरणीय ऊर्जा में बेहतर रियलाइजेशन की वजह से रही। कंपनी का रेवन्यू 3 प्रतिशत बढ़कर 15,793 करोड़ रुपये हो गया। जबकि कंपनी का EBITDA 7 प्रतिशत बढ़कर 3,481 करोड़ रुपये हो गया। सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा ने सभी सेगमेंट्स के योगदान के चलते 21 तिमाहियों में कंपनी को लगातार मुनाफा हुआ है।

हालांकि ब्रोकरेज फर्म की स्टॉक पर विभाजित राय रहीं। नुवामा ने 343 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ "रिड्यूस" रेटिंग बनाए रखी है। कंपनी सौर मॉड्यूल और सेल विनिर्माण में तेजी ला रही है। नुवामा का मानना ​​​​है कि FY26 के अनुमानित प्राइस-से-बुक वैल्यू के 2.9 गुना के मौजूदा वैल्यूएशन पर रिस्क रिवार्ड से अधिक है।

Asian Paints पर ब्रोकरेज ने कहा- शहरी क्षेत्र में दो तिमाही बाद आयेगी तेजी, घटाया टारगेट, स्टॉक 4% से ज्यादा टूटा


मुंबई और ओडिशा डिस्कॉम को छोड़कर अधिकांश बिजनेस सेगमेंट में उम्मीद से कमजोर आंकड़ों के बावजूद, मॉर्गन स्टेनली "ओवरवेट" कॉल और 583 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ इसमें बुलिश राय दी है। फर्म ने Q4 में 10,000 करोड़ रुपये के नियोजित कैपेक्स पर प्रकाश डाला। उसी अवधि में 600 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा चालू करने के लिए गाइड किया है।

सीएलएसए ने इसकी सहायक कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स के नेतृत्व में कमजोर Q3 नतीजों का हवाला देते हुए 351 रुपये के टारगेट के साथ "अंडरपरफॉर्म" रेटिंग बनाए रखी। जिससे PAT में सालाना 6 प्रतिशत की कमी आई। कंपनी का मुनाफा नवीकरणीय बिजनेस में कमजोरी और बढ़ती ब्याज लागत से प्रभावित हुआ। इसके अतिरिक्त समुद्री कोयले की कीमतों में गिरावट के कारण प्रति टन कोयला मुनाफे में सालाना 17 प्रतिशत की गिरावट आई।

आज सुबह लगभग 9:20 बजे, कंपनी के शेयर एनएसई पर पिछले बंद से 2.2 प्रतिशत अधिक 370 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। टाटा पावर कंपनी के शेयर की कीमत पिछले तीन महीनों में 15 प्रतिशत गिर गई है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।