निफ्टी आज मनोवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण 18,000 अंक के लेवल से ऊपर खुला। इसे सकारात्मक ग्लोबल रुझानों और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा खरीदारी का सपोर्ट मिला। इसकी वजह से आज 13 सितंबर को लगभग आठ महीने के उच्च स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।
निफ्टी आज मनोवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण 18,000 अंक के लेवल से ऊपर खुला। इसे सकारात्मक ग्लोबल रुझानों और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा खरीदारी का सपोर्ट मिला। इसकी वजह से आज 13 सितंबर को लगभग आठ महीने के उच्च स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।
निफ्टी आज 134 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 18,070 पर बंद हुआ। ये 18 जनवरी के बाद से इसकी सबसे अच्छी क्लोजिंग रही। डेली चार्ट पर एक स्मॉल-बॉडिड बुलिश कैंडल बनाया।
बुधवार के लिए निफ्टी पर निवेश राय
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने निफ्टी पर कल के लिए राय देते हुए कहा "तकनीकी रूप से, निफ्टी ने 18,000 के शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस को सफलतापूर्वक पार कर लिया है। आज ये इसके ऊपर बंद होने में सफल रहा है जो व्यापक रूप से पॉजिटिव संकेत देता है। डेली और इंट्राडे चार्ट पर इंडेक्स एक अपट्रेंड कंटीन्यूएशन फॉर्मेशन बना रहा है। ये फॉर्मेशन मौजूदा स्तरों से और आगे के अपट्रेंड को सपोर्ट करता है।"
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में 18,000 और 17,925 प्रमुख सपोर्ट लेवल के रूप में कार्य करेंगे। जबकि 18,150-18,200 प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल होंगे। बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि इस समय इसमें दिखाई दे रहा अपट्रेंड इसके 17,925 के नीचे जाने पर कमजोर होगा। अगर निफ्टी 17,925 के नीचे गिरता है तो ये 17,850-17,800 तक फिसल सकता है।
इंडेक्स के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 18,100 पर है। एक्सपर्ट्स ने कहा है कि अगर निफ्टी इसके ऊपर जाता है तो यह 18,350 के महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस तक चढ़ सकता है। इसे 18,000-17,900 पर सपोर्ट मिलेगा।
बुधवार के लिए बैंक निफ्टी पर निवेश राय
बैंकिंग आज बाजार के लिए प्रमुख सहायक सेक्टर्स में से एक रहा।
बैंक निफ्टी 200 अंक बढ़कर 40,802 पर खुला और 300 अंकों के दायरे में कारोबार किया। इंडेक्स 299 अंक बढ़कर 40,873 पर बंद हुआ। ये 27 अक्टूबर, 2021 के बाद इसका उच्चतम क्लोजिंग लेवल है।
LKP Securities कुणाल शाह ने कहा, "बैंक निफ्टी में तत्काल रेजिस्टेंस 41,000 पर नजर आ रहा है। जहां कॉल साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना है। यदि ये लेवल ब्रेक होता है तो बैंक निफ्टी में शॉर्ट-कवरिंग दिखाई देगी और ये 41,500-41,800 तक चढ़ सकता है।"
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।