Credit Cards

निफ्टी पर बचे हुए सेशन के लिए तीन दिग्गज एक्सपर्ट की राय और कमाई के लिए शानदार स्टॉक्स

खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजरें हैं जिसमें कमाई हो सकती है

अपडेटेड Sep 13, 2022 पर 12:01 PM
Story continues below Advertisement
कृष सुब्रमण्यम का पहले दिन का टॉप ट्रेड Edelweiss Financial रहा जिसने 1.3% का रिटर्न दिया

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Sharekhan के गौरव रत्नपारखी, Stockmasala.Com के कृष सुब्रमण्यम और Yes Securities के अमित त्रिवेदी के बीच मुकाबला हो रहा है। इनमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक चाहें तो अपनी सूझ-बूझ का उपयोग करके इनके बताये हुए स्टॉक्स पर दांव लगाकर कमाई कर सकते हैं।

KHILADI TOP TRADES

पहले दिन गौरव रत्नपारखी का टॉप ट्रेड Tata Chem रहा जिसने 1.3% का रिटर्न दिया

पहले दिन कृष सुब्रमण्यम का टॉप ट्रेड Edelweiss Financial रहा जिसने 1.3% का रिटर्न दिया


पहले दिन अमित त्रिवेदी का टॉप ट्रेड HAL रहा जिसने 1% का रिटर्न दिया

Yes Securities के अमित त्रिवेदी की निफ्टी पर राय

अमित त्रिवेदी ने कहा कि निफ्टी पिछले 3 से 4 दिनों से ऊपर रहा है लेकिन इसमें हाई लो रेंज काफी नैरो है। निफ्टी भले ही 114 अंक ऊपर है लेकिन निफ्टी की जो हाई लो रेंज है वह सिर्फ 50 प्वाइंट है। कहीं न कहीं मोमेंटम थोड़ा मिसिंग है।

Stockmasala.Com के कृष सुब्रमण्यम की निफ्टी पर राय

कृष ने कहा कि आज निफ्टी 18000 के लेवल के ऊपर आया है। ये इस लेवल के ऊपर कंसोलिडेट हो रहा है लेकिन हमारी राय इसमें सतर्क रवैया अपनाने की है। हमें लगता है दोपहर के सत्र के बाद इसमें मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।

Sharekhan के गौरव रत्नपारखी की निफ्टी पर राय

गौरव ने कहा कि निफ्टी ने इंट्रा डे में 18000 का लेवल पार किया है। लेकिन अगर आज ये इसके ऊपर टिकता है तो आनेवाले सेशन में इसमें 18200 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं। अगर ये 18000 के नीचे आता है तो इसमें कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है।

एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Asian Paints

गौरव ने कहा कि इसमें 3452 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3600 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 3395 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

टाइटन, टाटा मोटर्स और DIAGNOSTIC कंपनियों पर जानिये ब्रोकरेजेज की निवेश रणनीति

Stockmasala.Com के कृष सुब्रमण्यम का कमाईवाला शेयरः BUY Wockhardt

कृष ने इस स्टॉक में 273 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 265 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 290 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Yes Securities के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Gujarat Pipavav

अमित ने कहा कि इस स्टॉक में 94 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 105 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 90 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Power Grid

गौरव ने कहा कि इसमें 226.4 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 238 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 220 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

Stockmasala.Com के कृष सुब्रमण्यम का कमाईवाला शेयरः BUY EIH

कृष ने इस स्टॉक में 188 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 182 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।