Credit Cards

टाइटन, टाटा मोटर्स और DIAGNOSTIC कंपनियों पर जानिये ब्रोकरेजेज की निवेश रणनीति

CS ने DIAGNOSTIC COS पर कहा है कि डायग्नॉस्टिक सेक्टर के RoCE फिलहाल काफी ज्यादा है और FY27 तक RoCE 20-25% के बीच रहने की उम्मीद जताई है

अपडेटेड Sep 13, 2022 पर 9:30 AM
Story continues below Advertisement
MACQUARIE ने TATA MOTORS के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और उन्होंने इसके लिए शेयर का लक्ष्य 503 रुपये प्रति शेयर तय किया है

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेज सलाह दे रहे हैं-

JP MORGAN की TITAN पर निवेश रणनीति

JP MORGAN ने TITAN पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Caratlane कंपनी का चमकता हुआ हीरा है। वहीं लक्ष्य में Caratlane की वैल्यू 120 रुपये प्रति शेयर रखी गई है।


MACQUARIE की TATA MOTORS पर निवेश रणनीति

MACQUARIE ने TATA MOTORS पर निवेश रणनीति बताते हुए इस शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए शेयर का लक्ष्य 503 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि एंट्री लेवल सेगमेंट में Tiago EV आकर्षक मौका है। वहीं भारत में PV और CV का डिमांड आउटलुक मजबूत है। इसके अलावा कमोडिटी में नरमी से मार्जिन बढ़ने की उम्मीद भी है।

Stocks to Watch Today:आज फोकस में रहने वाले टीसीएस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, मुथूट कैपिटल और अन्य स्टॉक्स

CS की DIAGNOSTIC COS पर राय

CS ने DIAGNOSTIC COS पर राय देते हुए कहा है कि डायग्नॉस्टिक सेक्टर के RoCE फिलहाल काफी ज्यादा है। वहीं FY27 तक RoCE 20-25% के बीच रहने की उम्मीद है। इस बीच प्री-कोविड स्तर से दोनों कंपनियों के मार्जिन 3% गिरे हैं। जबकि FY27 तक मार्जिन में 3-4% की बढ़ोतरी संभव है।

Dr Lal Pathlab

CS ने Dr Lal Pathlab पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,400 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Metropolis

CS ने Metropolis पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,165 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।