Stocks to Watch Today:आज फोकस में रहने वाले टीसीएस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, मुथूट कैपिटल और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Sep 13, 2022 पर 8:58 AM
Story continues below Advertisement
Gujarat Apollo Industries ने बेल्जियम स्थित PFH BV के साथ एक ज्वाइंट वेंचर समझौता किया है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Tata Consultancy Services

संयुक्त राज्य अमेरिका में सप्लाई चेन सॉल्यूशन और थोक किराना आपूर्ति में उद्योग की अग्रणी कंपनी सी एंड एस होलसेल ग्रॉसर्स, इंक (C&S Wholesale Grocers, Inc) ने Google क्लाउड पर अपना नया ऑपरेशन प्लेटफॉर्म बनाने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को चुना है।

Gujarat Apollo Industries


कंपनी ने बेल्जियम स्थित पीएफएच बीवी (PFH BV) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर समझौता किया है। वे कृषि और कृषि मशीनरी और कंपोनेंट्स के व्यवसाय में उतरेंगे।

Ujjivan Financial Services

ड्यूरो इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड पीटीई लिमिटेड और ड्यूरो वन इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने 8 सितंबर को खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में अतिरिक्त 8.55 लाख शेयर या 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। इसके साथ, कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 4.97 प्रतिशत से बढ़कर 5.68 प्रतिशत हो गई।

Krishna Institute of Medical Sciences

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 2.5% हिस्सेदारी खरीदी। जबकि जनरल अटलांटिक सिंगापुर केएच पीटीई लिमिटेड ने 1,250.04 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 22 लाख शेयर बेचे।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Muthoot Capital Services

बीएनपी परिबा आर्बिट्रेज ने कंपनी में 1.96 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 2.45 लाख इक्विटी शेयर खरीदे। हालांकि एलीवेशन कैपिटल VI एफआईआई होल्डिंग्स ने 196.47 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3,58,484 शेयर बेचे।

HDFC Life Insurance company

Abrdn पीएलसी द्वारा एचडीएफसी लाइफ में ब्लॉक डील के जरिए 4.3 करोड़ शेयर या 2% इक्विटी बेचने की संभावना है। सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक Abrdn को पहले स्टैंडर्ड लाइफ के नाम से जाना जाता था। Abrdn जो शेयर बिक्री के माध्यम से 31.3 करोड़ डॉलर तक जुटा सकता है उनकी वर्तमान में एचडीएफसी लाइफ में 3.72% इक्विटी हिस्सेदारी है।

Ujjivan Small Finance Bank

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपना क्यूआईपी इश्यू लॉन्च किया। बैंक ने अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खोला। इसका फ्लोर प्राइस 21.93 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।