Credit Cards

बजट से मिलेगा बूस्ट तो चलेंगे ये शेयर, ब्रोकर्स परखेंगे वैल्यू और आपकी होगी कमाई

बजट से पहले अगर आप किसी शेयर में निवेश की सोच रहे हैं तो ब्रोकरेज हाउस की Extensive रिसर्च आपके काम आ सकती है

अपडेटेड Jan 29, 2021 पर 6:24 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    अब बजट का बेसब्री से इंतजार है। बजट के चलते कई शेयरों में हलचल बढ़ेगी और कमाई के मौके भी मिलेंगे। बजट से पहले अगर आप किसी शेयर में निवेश की सोच रहे हैं तो ब्रोकरेज हाउस की Extensive रिसर्च आपके काम आ सकती है।

    कंपनी के कारोबार, शेयर की वैल्यू परखने में ब्रोकर्स माहिर होते हैं। हर बड़े इवेंट से पहले वे शेयरों में निवेश की खास स्ट्रैटेजी बनाते हैं। ब्रोकरेज हाउस की यही स्ट्रैटेजी सीएनबीसी-आवाज़ आपके साथ साझा करेंगे।

    इस खास कार्यक्रम में सीएनबीसी-आवाज़ के मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय, Sharekhan के संजीव होता, MOFSL के हेमांग जैन और Geojit Financial के लिए गौरांग शाह जुड़ गये हैं।

    Geojit Financial के गौरांग शाह का बिग बजट बेटः AXIS BANK

    गौरांग ने इस स्टॉक को अपना बिग बजट बेट (BBB) बताया है। उन्होंने इस पर 840 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लोन और डिपॉजिट ग्रोथ में लगातार सुधार नजर आया है। इस बैंक की NIM बढ़ने से आगे ग्रोथ की रफ्तार बढ़ेगी। इसके आगे एसेट क्वालिटी स्थिर रहने का अनुमान है और तीसरी तिमाही में बैंक के नतीजे अच्छे रहे हैं।

    MOFSL के हेमांग जानी  का बिग बजट बेटः OBEROI REALTY


    हेमांग ने इस स्टॉक को अपना बिग बजट बेट (BBB) बताया है। उन्होंने इस पर 648 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे अच्छे रहें हैं। इसका रेजिडेंशियल सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंपनी को हाउसिंग को लेकर सरकारी नीति का फायदा मिला है। इसके अलावा कंपनी कई नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है और रेंटल कारोबार में आगे सुधार का अनुमान है।

    Market Expert सुदीप बंदोपाध्याय का बिग बजट बेटः BIRLA CORP

    सुदीप ने इस स्टॉक को अपना बिग बजट बेट (BBB) बताया है। उन्होंने इस पर 850 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी का महाराष्ट्र, यूपी राजस्थान में क्षमता विस्तार जारी है। कंपनी का क्षमता विस्तार पूरा होने से इसकी पहुंच बढ़ेगी। इसके आगे वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही आगे मजबूत रियलाइजेशन की उम्मीद भी है। वहीं कंपनी को लागत घटने का भी फायदा मिलेगा। इसके अलावा जूट डिविजन का वैल्यू एडेड प्रोडक्ट पर ज्यादा जोर रहेगा।

    Sharekhan के संजीव होता का बिग बजट बेटः L&T

    संजीव ने इस स्टॉक को अपना बिग बजट बेट (BBB) बताया है। उन्होंने इस पर 1550 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी ऑर्डरबुक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। कंपनी के एग्जिक्यूशन में सुधार नजर आया है और पर्याप्त वर्किंग कैपिटल है। कंपनी को आगे और सरकारी प्रोजेक्ट मिलने की उम्मीद है। वहीं रियल्टी सेक्टर में रिकवरी कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत है और डिफेंस कारोबार में भी मजबूती के संकेत दिखाई दिये हैं।

    MOFSL के हेमांग जानी का बिग बजट बेटः CROMPTON CONSUMER

    हेमांग ने इस स्टॉक को अपना बिग बजट बेट (BBB) बताया है। उन्होंने इस पर 485 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी के फैन और पंप सेगमेंट में स्थिति और मजबूत हुई है। इसके साथ ही वाटर हिटर सेगमेंट में कंपनी दूसरे पायदान पर है। वहीं रिटेल बिक्री में आगे तेजी की उम्मीद है। इसके साथ ही कीमतें बढ़ने से डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ संभव है। नतीजों में कंपनी की आय अनुमान से ज्यादा बढ़ी है।

    Market Expert सुदीप बंदोपाध्याय का बिग बजट बेटः SBI LIFE

    सुदीप ने इस स्टॉक को अपना बिग बजट बेट (BBB) बताया है। उन्होंने इस पर 1100 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी का प्रोटेक्शन प्रोडक्ट में मार्केट शेयर बढ़ा है। वहीं मार्केट शेयर बढ़ने से मार्जिन को सपोर्ट मिला है। कंपनी की पेरेंट SBI की वजह से मजबूत नेटवर्क है। वहीं कोविड के बाद इंश्योरेंस प्रोडक्ट की मांग बढ़ी है और दूसरी कंपनियों के मुकाबले इसका वैल्यूएशन बेहतर है।

    Geojit Financial के गौरांग शाह का बिग बजट बेटः Cipla

    गौरांग ने इस स्टॉक को अपना बिग बजट बेट (BBB) बताया है। उन्होंने इस पर 1020 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ये दुनिया की दिग्गज फार्मा कंपनी है। इस कंपनी के पास 1500 से ज्यादा प्रोडक्ट हैं। वहीं 80 से ज्यादा देशों में कंपनी का कारोबार होता है। इसके अलावा सभी सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ दिखाई दिया और कंपनी पर कोविड का पॉजिटिव असर नजर आया है।

    Sharekhan के संजीव होता का बिग बजट बेटः CARBORUNDUM UNIVERSAL

    संजीव ने इस स्टॉक को अपना बिग बजट बेट (BBB) बताया है। उन्होंने इस पर 500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि  कंपनी को इकोनॉमी रिकवरी, ऑटो सेक्टर रिवाइवल से फायदा होगा। वहीं कंपनी विदेश में विस्तार पर जोर दे रही है। कंपनी को बजट से इंफ्रा बूस्ट से फायदा होगा। वहीं इंडस्ट्रियल कामकाज बढ़ने से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। ये कंपनी Abrasive, इंडस्ट्रियल सेरामिक्स बनाती है जिससे आगे इसका कारोबार बढ़ेगा।

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।