Voltas Share Price: वोल्टाज के बिजनेस के लिहाज से इस साल अप्रैल-मई के दौरान रूम AC में 20-25% की गिरावट देखने को मिली। हालांकि जून में उत्तर भारत में मांग में तेजी दिखी। वहीं FY26 की पहली छमाही में कमर्शियल रेफ्रिजेरेटर की मांग में दबाव दिखाई दिया। वोल्टाज के कमर्शियल AC का कारोबार अन्य के मुकाबले बेहतर नजर आया। हालांकि इसका मार्जिन आगे और नहीं गिरेगी ये कहना मुश्किल है। कंपनी का कहना है कि हाई सिंगल डिजिट मार्जिन हासिल करने का प्रयास करेंगे। इस कंपनी के स्टॉक पर तीन ब्रोकरेज फर्मों ने भी अपनी राय जाहिर की है। जानते हैं किस ब्रोकरेज फर्म की क्या है रेटिंग और क्या है उनके टारगेट प्राइस